Stock Market Live – बाजार में दिखी बढ़त,संभल कर करें कारोबार
सेंसेक्स 489 अंक निफ्टी 141 अंक बैंक निफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
Stock Market India Live Updates In Hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
बाजार में बढ़त तो दिख रही है, पर संभल कर ट्रेडिंग करने की जरुरत है l
सेंसेक्स 489 अंक निफ्टी 141 अंक बैंक निफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 343.12 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 66,422.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
भूकंप से फिर कांपी दुनिया..! रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0
वहीं निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 19790 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 257.12 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 66,325.42 केस्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 95.85 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 19785.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में 2 फीसदीतक की तेजी आई है।
बॉन्ड यील्ड में नरमी से कल अमेरिका में जोश रहा। कल तीनों अहम अमेरिकी इंडेक्स करीब 0.50 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।
लगातार तीसरे दिन US के बाजार तेजी देखने को मिली है। नवंबर में दरें न बढ़ने की उम्मीद से बाजार चढ़े हैं।
फेड के नरम पड़ते रुख ने बाजार को सहारा दिया है। बॉन्ड यील्ड में दबाव से भी बाजार में तेजी आई है।
लगातार 5वें दिन ग्लोबल MSCI में तेजी रही है। ये 1.02 फीसदी चढ़ा है। अमेजन का शेयर कल करीब 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
तेजी के पूर्वानुमान से पेप्सी का शेयर करीब 2 फीसदी चढ़े।
Stock Market India Live Updates In Hindi
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
10 अक्टूबर को सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद हुआ है। सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 19700 के करीब बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 566.97 अंक या 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 66079.36 पर बंद हुआ है।
#Israel ने बॉर्डर पर करीब 3 लाख सैनिक भेजें, गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश
वहीं, निफ्टी 177.50 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़त लेकर 19689.80 के स्तर पर बंद हुआ है।
लगभग 2481 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1052 शेयर गिरे हैं। जबकि 135 शेयरों में कोर् बदलाव नहीं हुआ है।
Stock Market India Live Updates In Hindi