निवेशकों की बल्लें-बल्लें, शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर
सेंसेक्स 370 अंक निफ्टी 138 अंक बैंकनिफ्टी 191 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (12.20am)
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है l
सेंसेक्स 370 अंक निफ्टी 138 अंक बैंकनिफ्टी 191 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (12.20am)
आज सुबह से ही मार्केट ने नईं ऊंचाइयों को छुआ है l
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 382.58 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 61,105.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।
शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद, IT,Metal,Auto शेयरों में निवेशकों की दिवाली
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 123.75 अंक यानी 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ18,285.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। Q2 नतीजों के बाद Infosys, Wipro, Mindtree फोकस में है।
Stock market india trading at record high share bazar me jordar teji
Petrol Diesel Price Today : आज हफ्ते के चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।
तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
Highlights KKRvsDC 2nd Qualifier-दिल्ली का सपना चकनाचूर कर फाइनल में कोलकाता
डीजल के दाम में 35 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 35 पैसे तक बढ़ी हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
शेयर बाजार नयी ऊंचाइयों पर, निवेशकों ने दिवाली से पहले छोड़े पटाखे
सेसेंक्स 176.03 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 60913.08 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 118.50 अंक यानी 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 18280.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Stock market india trading at record high share bazar me jordar teji
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजरआ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY में आधा परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।
DOW FUTURES भी 100 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे।
डॉलर और बॉन्ड यील्ड में नरमी से सोने की चमक बढ़ी है। COMEX GOLD 1800 डॉलर के करीब पहुंचा।
नवंबर या दिसंबर से Fed के बॉन्ड खरीद में कमी की खबरों से भी सपोर्ट मिला है।
Navaratri 2021-day-9-Maha-Navami-इस शुभ मुहूर्त में करें महानवमी की पूजा