![Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat](/wp-content/uploads/2022/03/stock-market-down.webp)
stock-market-india trading-down banknifty-sensex-nifty-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख नजर आ रहा है l
सेंसेक्स 531 अंक निफ्टी 154 अंक बैंकनिफ्टी 317 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतो के चलते भारतीय शेयर बाजार दबाव में कारोबार कर रहे है l
वही आरबीआई के ब्याज बढ़ोतरी के संकेतों के चलते शेयर बाजार में कमजोरी के संकेत है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है।
सेंसेक्स 532.12 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 55,143.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
रिलीज़ से पहले ऑनलाइन नईं फ़िल्में देखें और डाउनलोड करें वो भी फ्री में..!
वहीं निफ्टी 159.40 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 16410.15 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।”
पेट्रोल-डीजल के दाम (7 जून 2022)
आज फिर पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 16 दिनों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट स्थिर हैं।
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
रिश्ते-नाते शायरी – सीख नहीं पा रहा हूँ…मीठे झूठ बोलने का हुनर,
जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था।
महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण इन राज्यों में रेट और कम हुए।
हालांकि, इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) stock-market-india trading-down banknifty-sensex-nifty-down
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 302.14 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 55,373.18 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 99.95 अंक यानी 0.60 फीसदी टूटकर 16500 के नीचे नजर आ रहा है”
वैश्विक बाजारों के संकेत
“बाजार में आज दबाव के संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY 100 प्वाइंट से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।
DOW FUTURES भी दबाव में नजर आ रहा है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है।
इधर कल अमेरिकी बाजार भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
06 जून यानी कल आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की 3 दिनों की बैठक शुरु होने के साथ ही निवेशक सर्तक नजर आ रहे है।
इसके अलावा एशियाई बाजारों से आने वाले मिले जुले संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और कोविड के मामलों में बढ़त ने भी आज दबाव बनाया।
Tuesday Thoughts:चावल अगर कुमकुम के साथ मिल जायें,तो किसी के…
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 93.91 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 55,675.32 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 14.75 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 16,569.55 के स्तर पर बंद हुआ।”