breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

अडानी के शेयरों में जोरदार गिरावट, बाजार दिन के निचले स्तर पर

सेंसेक्स 192 अंक निफ्टी 73 अंक बैंकनिफ्टी 25 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.30am)

Stock-Market-India Trading-Down Hindenburg-Adani-SEBI

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 192 अंक निफ्टी 73 अंक बैंकनिफ्टी 25 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.30am)

वही आज सुबह 10.15 मिनट पर  सेंसेक्स 340 अंक निफ्टी 110 अंक बैंकनिफ्टी 178 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl 

केंद्रीय कैबिनेट ने 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। बिहार-झारखंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को कैबिनेट के इस फैसले से फायदा मिलेगा।

इन प्रोजेक्ट में 24,650 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। आवास योजना में 3 करोड़ नए घर बनाने को भी मंजूरी मिली l 

सोमवार को Share Market कैसा खुलेगा,हिंडनबर्ग रिपोर्ट कारोबार को करेगी लाल या निहाल? जानें यहां 

सोमवार को Share Market कैसा खुलेगा,हिंडनबर्ग रिपोर्ट कारोबार को करेगी लाल या निहाल? जानें यहां

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

भारतीय बाजारों का आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कमजोर शुरुआत हुई है। इस पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर देखने को मिल रहा है।

निफ्टी करीब 50 अंक नीचे खुले। सेंसेक्स करीब 250 अंक नीचे खुला। इसके बाद दोनों बेंचमार्क में गिरावट बढ़ती गई। तकरीबन सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आये l 

Stock-Market-India Trading-Down Hindenburg-Adani-SEBI

पिछले कारोबारी दिन यानी 9 अगस्त को बाजार एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

लेकिन ये शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10 और 21-डे ईएमए) से ऊपर नहीं टिक पाया जो 24,400 अंक के आसपास स्थित है।

Hindenburg Research Report:अडानी ग्रुप में हिस्सेदारी को लेकर SEBI चीफ पर आरोपों की बौछार,विपक्ष हमलावर

Hindenburg Research Report:अडानी ग्रुप में हिस्सेदारी को लेकर SEBI चीफ पर आरोपों की बौछार,विपक्ष हमलावर

मजबूती दिखाने के लिए निफ्टी को अब 24,700 की ओर आगे बढ़ना होगा। यह एक अहम लेवल स्तर है जो 5 अगस्त को बने बियरिश गैप का ऊपरी छोर है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24,400 से ऊपर बंद होने और टिकने में विफल रहता है तो 24,100-24,000 के जोन में सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।

निफ्टी 50 ने बीते हफ्ते की क्लोजिंग 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,368 पर की।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (Stock-Market-India Trading-Down Hindenburg-Adani-SEBI)

US market : आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एशिया की पॉजिटिव शुरुआत देखने को मिली है। उधर गिफ्ट निफ्टी 55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

US फ्यूचर्स में फ्लैट कामकाज हो रहा है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए, हालांकि साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों का फोकस अब जुलाई के रिटेल महंगाई और खुदरा बिक्री के आंकड़ों पर है, जो अर्थव्यवस्था के बारे में नए संकेत देंगे।

शुक्रावार को डाओ जोन्स 51 अंक, एसएंडपी500 इंडेक्स 25 अंक और नैस्डैक 85 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ था।

पिछले सप्ताह कैसे रही थी बाजार की चाल (  अगस्त 2024)

मिलेजुले तिमाही नतीजों, आरबीआई की पॉलिसी, अमेरिकी मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण काफी ज्यादा वोलेटाइल रहे सप्ताह में व्यापक सूचकांक ने दो सप्ताह के बेहतर प्रदर्शन के क्रम को तोड़ दिया और बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में कमजोर बंद हुए।

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंप‍िक का शानदार समापन,टॉप पर US,जानें हाईलाइट्स

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंप‍िक का शानदार समापन,टॉप पर US,जानें हाईलाइट्स

निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई

सप्ताह के दौरान, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स, बीएसई लार्जकैप इंडेक्स और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 2 फीसदी, 1.5 फीसदीऔर 1 फीसदी की गिरावट आई।

इस सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 1,276.04 अंक या 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 79,705.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 350.2 अंक या 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 24,367.50 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई,

निफ्टी बैंक और आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़ हुई और निफ्टी हेल्थकेयर और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 19,139.76 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 20,871.10 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Stock-Market-India Trading-Down Hindenburg-Adani-SEBI

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, सांघवी मूवर्स, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स,

लेमन ट्री होटल्स, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स, महानगर टेलीफोन निगम, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 15-30 फीसदी की गिरावट आई।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button