stock market india trading down petrol price increase in some states
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 180 अंक निफ्टी 62 अंक बैंक निफ्टी 66 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
निफ्टी के टॉप गेनर Adani Ports, Wipro, Adani Enterprises, HCL Technologies और Tata Motors
निफ्टी के टॉप लूजर : SBI Life Insurance, Bajaj Auto, HDFC Life, HUL और Maruti Suzuki
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 162.62 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 57,828.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 15.05 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 17256.45 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 अक्टूबर 2022)
आज देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल 0.50 पैसा महंगा हो गया है।
हरियाणा में पेट्रोल 0.23 रुपये चढ़कर 95.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.22 रुपये महंगा होकर 90.36 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
हिमाचल में पेट्रोल 0.68 रुपये बढ़कर 95.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.58 रुपये बढ़कर 81.99 रुपये पर आ गया है।
इनके अलावा पंजाब और राजस्थान में भी आज ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि, महानगरों में कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
stock market india trading down petrol price increase in some states
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री ओपनिंग में बाजार की शुरुआत अच्छी हुई सेंसेक्स 141.31 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 58,132.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 37.80 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17280.45 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 अक्टूबर 2022)
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में कमजोरी देखने को मिल रही है।
SGX NIFTY और US FUTURES में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
फेड मिनट्स, रिटेल सेल्स औऱ महंगाई के आंकड़े से पहले अमेरिकी बाजार कल गिरावट पर बंद हुए थे।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 अक्टूबर 2022)
कल यानी 10 अक्टूबर के कारोबार में बाजार में अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी का डर हावी रहा।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में शुरुआती आधे हिस्से में काफी गिरावट देखने को मिली।
लेकिन दोपहर के बाद फिर खरीदारी आई और बाजार दिन के निचले स्तरों से रिकवर होता दिखा।
इस रिकवरी के बावजूद Sensex 200 अंक गिरकर 57991के स्तर पर बंद हुआ।
stock market india trading down petrol price increase in some states
वहीं, निफ्टी 74 अंकों की गिरावट के साथ 17241के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ओपनिंग से ऊपर बंद होते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया।
कल के कारोबार में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।