breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market India: 4 महीने बाद बाजार में बहार,Sensex 60 हजार पार, Nifty 17900 पर बंद

सेंसेक्स 417.92 अंक,निफ्टी 119 अंक चढ़कर बंद हुआ।

Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market

मुंबई:आज बुधवार को भारतीय स्टॉक मार्केट(Stock-market-india-UP)में तेजी बरकरार रही। तकरीबन चार महीने बाद शेयर मार्केट में तब बहार देखने को मिली,जब सेंसेक्स  60,000 के पार पहुंच(sensex-today-cross-60k)गया।

दरअसल,कच्चे तेल के बाजार में 6 महीनों के बाद सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली,जिसका असर आज शेयर मार्केट(share-market) पर भी पड़ा।

इससे पहले 5 अप्रैल के बाद से सेंसेक्स 60,100 के नीचे ही चल रहा था।

इतना ही नहीं,आज निफ्टी ने भी अच्छा परफॉर्म किया और 17,900 के करीब पहुंच रहा(nifty-tops-17900)था।

सुबह 9.46 पर बीएसई सेंसेक्स 212.38 अंकों या 0.35% के साथ 60,054.59 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, इस दौरान निफ्टी 69 अंकों या 0.39% की तेजी लेकर 17,894.25 के स्तर पर दर्ज(Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market)हुआ।

सेंसेक्स 417.92 अंक की बढ़त(Sensex High) के साथ 60, 260.13 अंक पर और निफ्टी 119 अंक चढ़कर(Nifty tops) 17,944.25 अंक पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स(BSE SENSEX)141.62 अंकों की बढ़त के साथ 59,983.83 अंकों और निफ्टी 48.25 अंकों की तेजी के साथ 17,873.50 पर दर्ज हुआ(Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market)था।

ओपनिंग के बाद निफ्टी पर NTPC, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, BPCL, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स में सबसे ज्यादा तेजी आई थी. वहीं, HDFC, HDFC बैंक, इन्फोसिस, TCS और HCL टेक गिरावट पर थे.

सेंसेक्स पर NTPC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस और बजाज फिनजर्व बढ़त पर थे. वहीं टीसीएस, इन्फोसलिस, HDFC और HDFC बैंक गिरावट पर थे. 

एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हॉन्गकॉन्ग के बाजार बढ़त पर थे, वहीं सोल में गिरावट के साथ ट्रेडिंग देखी गई.

Share Market हुआ सतरंगी, 1000 से भी ज्यादा अंको की सेंसेक्स में उछाल

 

 

 

सेंसेक्स-निफ्टी कर रहे जबरदस्त रिकवरी 

गौरतलब है कि भारतीय घरेलू बाजार(Stock Market India) में यह लगातार पांचवां हफ्ता है, जब बाजार तेजी दर्ज कर रहे हैं. विदेशी निवेशकों की बढ़ी आवक और मुद्रास्फीति में आई थोड़ी राहत से बाजार बढ़त पर है।

सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले चार हफ्तों में कुल 11 फीसदी की बढ़त हासिल की(Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market)है।

जाने कैसा रह सकता है Share Market में अगला हफ्ता, करें निवेश या थोड़ा ठहरे..? Gold खरीदें या फिर बेचें..?

यानी कि अब तक 2022 में दोनों इंडेक्स में जितनी गिरावट आई है, उसकी रिकवरी हो गई है। यहां तक कि जुलाई में बाजार का फरवरी, 2021 के बाद सबसे अच्छा हफ्ता दर्ज किया गया।

आज रुपये ने भी जबरदस्त तेजी हासिल की है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया(Rupees Vs Dollar) 44 पैसे बढ़कर 79.30 पर आ गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत बढ़कर 92.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,376.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

Share Market में आज भी तेजी का रुख, मर्जर को मंजूरी के बाद ZEE में जोरदार एक्शन

 

Stock-market-india-UP-sensex-today-cross-60k-nifty-tops-17900-in-share-market

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button