breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Live- बाजार में ऊपरी स्तरों से आई फिर गिरावट

सेंसेक्स 315 अंक निफ्टी 62 अंक बैंकनिफ्टी 125 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.00am)

Stock-Market-Live News Updates In Hindi

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 315 अंक निफ्टी 62 अंक बैंकनिफ्टी 125 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.00am)

बाजार में आज फिर ऊपरी स्तरों से फिर गिरावट देखी गयी l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 445.57 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 82,134.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

नवरात्रि डे 4 माँ कूष्माण्डा देवी आपको दिलाएगी राजपाट, करें पूजा होगा ठाठ

वहीं निफ्टी 121.15 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 25,135.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 101.44 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 81,789.89 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं निफ्टी 112.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 25,127.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को भारी बिकवाली की। इसके साथ ही पिछले 5 सेशन में FIIs ने कैश मार्केट में 5 अरब डॉलर की बिकवाली की ।

शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशक कैश मार्केट में नेट खरीदार रहे हैं।

Monday Thoughts-आजकल जरूरते तय करती है…

यूएस में 8 अक्टूबर को ट्रेड डेफिसिट के आंकड़े आएंगे। वहीं 9 अक्टूबर को FOMC मिनट्स के आंकड़े ,

10 अक्टूबर को  इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े , 11 अक्टूबर को CPI के आंकड़ें और 12 अक्टूबर को PPI, कंज्यूमर सेंटिमेंट के आंकड़े जारी किए जाएगे।

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 64.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

Stock-Market-Live News Updates In Hindi

वहीं, निक्केई करीब 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 39,362.16 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 1.34 फीसदी चढ़कर 22,600.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 23,024.44 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 3,542.94 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 7 अक्टूबर 2024)

भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 अक्टूबर को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,050 के आसपास रहा।

Sunday Thoughts:अगर आप सचमुच सफल होना चाहते हैं, तो उन कामों….

वहीं, सेंसेक्स 809 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 81,688.45 पर और निफ्टी 200.30 अंक या 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 25,049.80 पर बंद हुआ।

लगभग 1522 शेयरों में तेजी आई, 2266 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Stock-Market-Live News Updates In Hindi

(इनपुट एजेंसी से भी )

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button