Stock Market Live – L&T, Reliance आदि शेयरों में तेजी से बाजार ऊपर
सेंसेक्स 430 अंक निफ्टी 116 अंक बैंकनिफ्टी 64 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

Stock Market live news updates in hindi LT Reliance shares up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 430 अंक निफ्टी 116 अंक बैंकनिफ्टी 64 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 79.01 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 66,434.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
जबकि निफ्टी 45.55 अंक यानी 0.23% की बढ़त के साथ 19,726.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज निफ्टी की 7 कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं।
आज Axis Bank, Bajaj Financel BPCL, Cipla, Dr Reddy’s Labs और Tata Consumer के नतीजे जारी होंगे।
वायदा बाजार में आज Colgate-Palmolive, JSPL, PNB, Shree Cement, Oracle Financial और REC के नतीजे जारी होने वाले है।
इसके अलावा Delta Corp, UTI AMC, CEAT, Amber Enterprises, Cyient जैसी कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी है। सेंसेक्स 317.18 अंक यानी 0.48% की गिरावट के साथ 66,038.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
जबकि निफ्टी 123.40 अंक यानी 0.63% की गिरावट के साथ 19,557.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market live news updates in hindi LT Reliance shares up
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है,
लेकिन GIFT NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
ब्याज दरों पर आज आने वाले फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में मजबूती कायम है।
डाओ में कल लगातार 12वें दिन उछाल दर्ज किया है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
25 जुलाई को भारी उठापटक के बीच बाजार सपाट होकर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 29.07 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 66355.71 पर
और निफ्टी 8.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 19680.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1686 शेयर बढ़े है। वहीं, 1754 शेयर गिरे हैं। जबकि 135 शेयर अपरिवर्तित रहे हैं।