Stock Market Live News Updates Interim Budget 2024 Expectations Live In Hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में उतार चढाव के बीच बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 697 अंक निफ्टी 216 अंक बैंक निफ्टी 790 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार में गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स 180.88 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 70,952.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 41.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 21480.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
भारत में गोल्ड डिमांड 4% घटकर 266.2 टन रहा जबकि अक्टूबर-दिसंबर भारत में गोल्ड डिमांड 4% घटकर 266.2 टन पर रहा।
वहीं अक्टूबर-दिसंबर गोल्ड ज्वैलरी डिमांड 9% घटकर 199.6 टन पर रहा।
Stock Market Live News Updates Interim Budget 2024 Expectations Live In Hindi
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग सेंशन में भारतीय बाजार में कमजोरी देखने को मिली।
सेंसेक्स 78.81 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 71,006.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 256.95 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 21275.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
US में दरों को लेकर आज फेड के फैसले से पहले ग्लोबल बाजार सतर्क दिख रहा है। एशियाई बाजारों में दबाव है।
गिफ्ट निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी मिले-जुले रहे। नतीजों के बाद गूगल का शेयर 6 फीसदी लुढ़का है।
नैस्डेक का 4 हफ्तों में सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। अमेरिकी फेड के ऐलान से पहले दबाव दिखा है।
आज देर रात फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। बाजार को अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 30 जनवरी 2024)
30 जनवरी को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी गिरकर 21,500 के आसपास बंद हुआ ।
Stock Market Live News Updates Interim Budget 2024 Expectations Live In Hindi
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 801.67 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 71,139.90 पर और निफ्टी 215.50 अंक या 0.99 फीसदी की कमजोरी लेकर 21,522.10 के स्तर पर बंद हुआ।