Stock Market Live – बाजार में लौटी रौनक, मार्केट ऊपर
सेंसेक्स 118 अंक निफ्टी 55 अंक बैंक निफ्टी 85 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.40am)

Stock-Market-live updates-in-hindi share-market-trading-up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 118 अंक निफ्टी 55 अंक बैंक निफ्टी 85 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (10.40am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 157.73 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 62,950.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
एप्पल ने लांच किया Virtual/Mixed reality से भरा ताकतवर Headset ‘Vision Pro’
एप्पल ने लांच किया Virtual/Mixed reality से भरा ताकतवर Headset ‘Vision Pro’
वहीं निफ्टी 38.80 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18,638.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
ट्रेजरी यील्ड और डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतों में मंगलवार को थोड़ा बदलाव आया।
बुलियन ट्रेडिंग एक सीमित दायरे में रही। क्योंकि निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व के फैसलों पर लगी हुई है।
कल के कारोबार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी से कम बढ़कर 1963.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी बढ़कर 1982.20 डॉलर पर पहुंच गया।
ब्रेंट क्रूड के भाव में मंगलवार को हल्की गिरावट देखने को मिली।
Stock-Market-live updates-in-hindi share-market-trading-up
मंगलवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.6% कम होकर 76.29 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.6% की गिरावट के साथ 71.74 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आया।
Apple ने लॉन्च किया अब तक का सबसे फाडू खूबियों से भरा शक्तिशाली 15″ Macbook
इसके पहले सोमवार को कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। 09: 02 बजे के आसपास सेंसेक्स 83.78 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 62,876.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock-Market-live updates-in-hindi share-market-trading-up
वहीं निफ्टी 114.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 18,713.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY 24.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 32,039.34 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.62 फीसदी चढ़कर 16,866.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,612.96 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 3,203.60 के स्तर पर दिख रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में निक्केई पर दबाव है लेकिन SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।
उधर अमेरिकी बाजार कल बढ़त पर बंद हुए थे । S&P 500 इंडेक्स 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा जबकि आज US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
07 जून को बाजार आज भारी उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ है। फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार आज दायरे में घमूता दिखा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5.41 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 62792.88 पर और निफ्टी 5.20 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 18599 पर बंद हुआ है।
(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)