WWDC-2023 apple-new-launch 11point5mm 15-inch-Macbook-M2-chip
नयी दिल्ली (समयधारा) : हर बार की तरह इस बार भी एप्पल ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई धमाके किये l
इसी धमाके में सबसे ख़ास हा एप्पल की 15 इंच की मैकबुक l
उल्लेखनीय है की दिग्गज कंपनी एपल (Apple) मैकबुक (MacBook) बनाती है l
एप्पल ने पहली बार 15 इंच के सेगमेंट में अपना लैपटॉप पेश किया है।
इसकी एक सबसे बड़ी खास बात ये है कि एपल ने 15 इंच के सेगमेंट में इसके सबसे पतले लैपटॉप होने का दावा किया है।
वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस में 15 इंच का मैकबुक एयर (MacBook Air) पेश किया जो 11.5 मिमी पतला है।
एपल के दावे के मुताबिक यह 15 इंच का सबसे पतला लैपटॉप है और इसका वजन महज तीन पाउंड (1.36 किग्रा) है।
Infinix Note 30 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, 108MP कैमरा,JBL स्पीकर से है लैस,जानें कीमत
Infinix Note 30 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, 108MP कैमरा,JBL स्पीकर से है लैस,जानें कीमत
पहले जान लेते है इसकी खूबियाँ :
- इसमें 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है।
- इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 18 घंटे चल सकती है।
- इसमें छह स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है।
- इसमें 1080p रिजॉल्यूशनल वाला फेसटाइम एचडी कैमरा और मैकसेफ चार्जिंग है और यह मैकओएस वेंचुरा को सपोर्ट करती है।
- यह मैकबुक मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग में उपलब्ध है।
- एपल ने इस लैपटॉप में M2 चिप का इस्तेमाल किया है और एपल का दावा है कि यह इंटेल के चिप वाले सबसे तेज मैकबुक एयर से करीब 12 गुना तेज है।
Jio लाया एकदम सस्ते रिचार्ज प्लान,महज 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग,डाटा और अन्य कई लाभ
इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 1,34,900 रुपये रखी गई है। वहीं एडुकेशन के लिए यह 1,24,900 रुपये से उपलब्ध है।
M2 चिप वाला 15 इंच का मैकबुक एयर अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा।
कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान के मुताबिक एपल की वेबसाइट और स्टोर पर इसका ऑर्डर लेना शुरू हो चुका है।
हालांकि ग्राहकों, एपल के स्टोर्स और एपल के ऑथराइज्ड रीसेलर्स के पास यह अगले हफ्ते 13 जून मंगलवार से पहुंचना शुरू हो जाएगा।
Indian Railway – जल्द आपके मोबाइल पर होगा रेलवे का नया फाडू ऐप
अगर आपके पास कोई कंप्यूटर है तो एपल ट्रेड इन के जरिए चेक कर सकते हैं कि
इसकी कितनी वैल्यू लगेगी और इससे 15 इंच के मैकबुक एयर की कीमत कुछ कम हो जाएगी।
WWDC-2023 apple-new-launch 11point5mm 15-inch-Macbook-M2-chip