
Whatsapp-rollout-How-to-Transfer-WhatsApp-data-from-Android-to-iPhone
आखिरकार लंबे समय तक के इंतजार के बाद व्हाट्सएप(WhatsApp)यूजर्स को मार्क जुकरबर्ग ने उनका मोस्ट मोस्ट अवेटेड फीचर दे ही दिया।
अब व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से आईफोन पर अपना सारा डाटा ट्रांसफर कर(Whatsapp-rollout-How-to-Transfer-WhatsApp-data-from-Android-to-iPhone)सकेंगे।
आपको बता दें कि काफी लंबे टाइम से यूजर्स व्हाट्सएप(WhatsApp)के इस धांसू फीचर के रोलआउट होने का इंतजार कर रहे थे।
अब फाइनली कंपनी ने अपने व्हाट्सएप यूजर्स की इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें अपना व्हाट्सएप डाटा एंड्रायड फोन से आईफोन पर ट्रांसफर करने(Transfer-WhatsApp-data-from-Android-to-iPhone)की सहूलियत बिना किसी केबल के दे दी है।
अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका
व्हाट्सएप के इस नए फीचर की बदौलत अब यूजर्स सिर्फ अपने Whatsapp Account की इन्फॉर्मेशन ही नहीं,बल्कि प्रोफाइल फोटो,ग्रुप चैट्स,इंडिविजुअल चैट्स,चैट हिस्ट्री, media files और एंड्रॉयड फोन की whatsapp setting यानि पूरा का पूरा डाटा आईफोन पर ट्रांसफर(Transfer)कर सकते(Whatsapp-rollout-How-to-Transfer-WhatsApp-data-from-Android-to-iPhone) है।
हालांकि व्हाट्सएप का यह नया फीचर(Whatsapp new feature)अभी फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन अब जल्द ही इसे भी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
ध्यान दें कि मेटा अधिकृत व्हाट्सएप(WhatsApp)ने इस फीचर को बीते वर्ष ही लॉन्च किया था,लेकिन तब यह सिर्फ सैमसंग और Google स्मार्टफोन्स के लिए ही लाया गया था। अब यह सभी के लिए उपलब्ध होगा।
अब कोई नहीं खोल सकेगा आपका Whatsapp,चाहे पता हो आपके फोन का पासवर्ड,जानें कैसे?
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया है कि यह WhatsApp के टॉप रिक्वेस्टेड फीचर्स में से एक फीचर है।
Android फोन से iPhone पर डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका फोन एंड्रॉयड 5 या इससे ऊपर के ऑपरेंटिंग सिस्टम पर वर्क करने वाला हो।
वहीं दूसरी ओर, आईफोन(iPhone) के लिए यह आवश्यक है कि उसमे कम से कम ओएस iOS 15.5 इंस्टॉल हो।
व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर(Whatsapp date transfer)करने के लिए आपके एंड्रॉयड फोन में WhatsApp वर्जन 2.22.7.74 या इससे भी ऊपर वाला वर्जन अपडेट होना चाहिए।
Mark Zuckerberg announces the ability to move chats to iOS!
Mark Zuckerberg just revealed on Facebook another top requested feature for WhatsApp: the ability to transfer our chat history from Android to iOS!https://t.co/TParp0dWF7
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 14, 2022
खास बात यह है कि डाटा ट्रांसफर के लिए किसी भी केबल कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। पूरा प्रोसेस वायरलेस तरीके से पूर्ण हो जाएगा।
बस जरुरी है कि दोनों डिवाइसेज(Android-iOS)एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड हो। यदि ऐसा होना संभव न हो तो आप iPhone के हॉटस्पॉट से भी अपनी एंड्रॉयड डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है।
तो चलिए अब आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है कि आप अपने एंड्रॉयड फोन से आईफोन में व्हाट्सएप डाटा कैसे ट्रांसफर कर सकते((Whatsapp-rollout-How-to-Transfer-WhatsApp-data-from-Android-to-iPhone) है।

एंड्रॉयड से आईफोन में व्हाट्सएप डाटा ऐसे करें ट्रांसफर:
How-to-Transfer-WhatsApp-data-from-Android-to-iPhone
-सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Move to iOS एप ओपन करें।
-अब स्क्रीन पर बताएं जा रहे स्टेप्स को Follow करें।
-फिर इसके बाद आपके iPhone की स्क्रीन पर एक कोड दिखने लगेगा।इस कोड को एंड्रॉयड फोन में डाल दें।
-अब Continue पर टैप करें और सामने स्क्रीन पर बताएं जा रहे सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
-फिर इसके बाद ट्रांसफर डाटा स्क्रीन में WhatsApp को सेलेक्ट करें।
-अब नेक्स्ट पर टैप करें और Move to iOS एप पर आ जाएं।
-इसके बाद ट्रांसफर स्टार्ट करने के लिए कॉन्टिन्यू(Continue) पर टैप करें।
-जैसे ही सारा डाटा ट्रांसफर हो जाएगा,इसकी जानकारी आपको Move to iOS एप दे देगा।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के पश्चात आपको अपने iPhone पर एप स्टोर से व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।ऐसा करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप में उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा,जिस नंबर से आप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप चला रहे थे।
अब इसके बाद एप आपको अपना व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर करने के लिए स्टार्ट पर टैप करने को बोलेगा।
यहां इस बात का ध्यान रहें कि डाटा ट्रांसफर करने से आपका Google Drive का डाटा Apple के iCloud पर नहीं शिफ्ट होगा। ऐसा करने के लिए आपको माइग्रेशन प्रोसेस पूरा होने के पश्चचात मैन्युअली बैकअप डाउनलोड करना पड़ेगा।
Whatsapp Update:दो दिन बाद भी अब Delete कर सकेंगे अपना भेजा हुआ WhatsApp message
Whatsapp-rollout-How-to-Transfer-WhatsApp-data-from-Android-to-iPhone