Trending

आपका मोबाइल नंबर होने वाला है बंद! ऐसी कॉल्स पर सरकार ने जारी किया अलर्ट

DoT की 'नंबर डिस्कनेक्शन' पर महत्वपूर्ण चेतावनी,बरतें ये सावधानियां

DoT-warns-mobile-users-for-Number-Disconnection-fraudulent-calls

जल्द ही आपका मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट(Mobile Disconnection)हो सकता है….इस प्रकार के व्हाट्सएप मैसेज और कॉल्स सरकार की ओर से आपको भी आ रहे है क्या?

अगर हां, तो सावधान हो जाएं। चूंकि यह कोई सरकारी मैसेज नहीं है बल्कि एक भारी भरकम साइबर क्राइम(Cyber Crime)है जो आजकल साइबर क्रिमिनल अंजाम दे रहे है।

इसके लिए दूरसंचार विभाग(Department of Telecommunications) ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को अलर्ट जारी किया है।

दूरसंचार विभाग यानि DoT ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह धोखाधड़ी वाली कॉलों से सावधान(DoT-warns-mobile-users-for-Number-Disconnection-fraudulent-calls)रहें, जिनमें आजकल बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है।

इन फ्रॉड कॉल्स(Fraud Calls)में साइबर क्रिमिनल मोबाइल(Cyber Criminals)यूजर्स को कॉल या व्हाट्सएप के जरिए धमकी भरे मैसेज और कॉल करते है,जिनमें दावा किया जाता है कि सरकारी एजेंसी DoT के द्वारा दो घंटे के भीतर आपके मोबाइल नंबर काट दिए जाएंगे।

लेकिन असल में यह कॉल देश के नागरिकों को धोखा देने और उन्हें डरा-धमकाकर उनकी निजी जानकारियां प्राप्त करने के कपट प्रयास है।

आपको बता दें कि भारत में दूरसंचार क्षेत्र के लिए नीतियां, कार्यक्रम और नियामक ढांचे तैयार करने वाली नोडल एजेंसी का नाम DoT है।
आजकल साइबर क्रिमिनल DoT के नाम से फ्रॉड कॉल्स और एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज(WhatsApp Message)कर रहे है और मोबाइल यूजर्स को झूठी धमकियां दे रहे है कि DoT आपके मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट करने वाला(DoT-warns-mobile-users-for-Number-Disconnection-fraudulent-calls) है।
जबकि दूरसंचार विभाग कभी भी ऐसे कोई कॉल्स या संदेश देश के मोबाइल यूजर्स को नहीं भेजता।इसलिए इनसे सावधाान रहें।
दूरसंचार विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार,DoT का नाम बताकर देश के नागरिकों को धोखाधड़ी वाले फ्रॉड कॉल किए जा रहे है,जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने जांच में पाया है कि आपके मोबाइल नंबर से गलत कामों को किया जा रहा है।
इसलिए आपके मोबाइल नंबर को “डिस्कनेक्ट करने के निर्देश जारी किए गए(DoT-warns-mobile-users-for-Number-Disconnection-fraudulent-calls)है।
एडवाइजरी में चेतावनी जारी की गई है कि स्कैमर्स नबंर डिस्कनेक्शन वाले कॉल्स और मैसेज को भेजने के लिए विदेशी मोबाइल नंबर्स (जैसे +92-xxxxxxxxxx) का इस्तेमाल कर रहे है।
इन्हीं नंबरों से लोगों को व्हाट्सएप कॉल(WhatsApp Calls)भी की जा रही है।
अब सरकार ने चेताया है कि साइबर क्रिमिनल्स मोबाइल यूजर्स को उनके नंबर ब्लॉक करने की धमकी देते है और फिर उनकी निजी जानकारियां चुराकर बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम देते है।
इसलिए दूरसंचार विभाग ने स्पष्ट किया है कि DoT अपनी ओर से इस तरह की कोई कोई कॉल नहीं करता।इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
सरकार ने देश के मोबाइल यूजर्स के लिए ये महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है:DoT-warns-mobile-users-for-Number-Disconnection-fraudulent-calls
“टेलिकॉम डिपार्टमेंट यानि दूरसंचार विभाग ने चेतावनी जारी करके कहा कि वह नागरिकों को कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है।

इसलिए नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे सावधानी बरतें और ऐसी कॉल आने पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें।”

 

Whatsapp पर आएं इस मैसेज को न खोलें,सारा डाटा और बैंक अकाउंट हो जाएगा सफाचट,जानें बचने का तरीका

 

DoT ने मोबाइल यूजर्स के लिए कुछ सावधानियां भी जारी की है,जिनका ध्यान रखें:DoT-warns-mobile-users-for-Number-Disconnection-fraudulent-calls

*वेरिफिकेशन यानि सत्यापन: अगर आपको कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल आती है, तो कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अपने सेवा प्रदाताओं से ऐसी कॉलों की प्रामाणिकता सत्यापित करें।

* सचेत रहें: सचते रहें कि DoT फ़ोन कॉल के माध्यम से डिस्कनेक्शन की चेतावनी नहीं देता है। ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध माना जाना चाहिए।

* शिकायत करें : ऐसे फ्रॉड कॉल या मैसेज आने पर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in या संचार साथी पोर्टल (www.sancharsathi.gov.in) पर तुरंत शिकायत या रिपोर्ट करें।

दरअसल, संचार साथी की नो योर मोबाइल कनेक्शंस(Know Your Mobile Connections) सर्विस की हेल्प से रजिस्टर्ड मोबाइल कनेक्शन की जांच की जा सकती है और ऐसे नंबर्स को तुरंत ब्लॉक करवाया जा सकता है।

*इतना ही नहीं, अगर आपके साथ कोई बैंकिंग फ्रॉड हो भी गया है तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 पर कॉल और मैसेज करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है या फिर www.cybercrime.gov.in पर जाकर भी रिपोर्ट कर सकते है।

*आप चाहे तो ऐसी फ्रॉड कॉल्स और मैसेज को सीधे भी ब्लॉक कर सकते है।

*DoT सतर्क रहने, जानकारी की पुष्टि करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के महत्व पर जोर देता है।

विभाग इन धोखाधड़ी कॉलों को संबोधित करने और नागरिकों को संभावित शोषण से बचाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

 

DoT-warns-mobile-users-for-Number-Disconnection-fraudulent-calls

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button