Room Heater कहीं बना न दें आपको अंधा,जानें कैसे बचें?
रूम हीटर से हो सकता है आपकी आंखों को नुकसान,ऐसे बचें
Room Heater safety tips-to avoid blindness
नई दिल्ली:पूरे उत्तर भारत सहित दिल्ली में शीत लहर(Delhi Cold wave)का तांडव जारी है।
ऐसे में हांडकंपाती ठंड(Winter)से बचने के लिए घर,ऑफिस और दुकानों में रूम हीटर(Room Heater)का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते है।
दिल्ली,उत्तर प्रदेश,पंजाब और हरियाणा में तो सर्दी का सितम जोरों पर है और भीषण कोहरे की चादर में लोगों से बाहर जाकर रोजमर्रा के काम भी सही तरह से नहीं हो पा रहे।
ठंड सिर्फ स्वेटर,मफलर और जैकेट से थम नहीं रही इसलिए लोगों को रूम हीटर का इस्तेमाल करना ही पड़ रहा है।
वैसे तो ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग एक सरल और राहतभरा उपाय है लेकिन शायद आपको पता नहीं की रूम हीटर से आपके शरीर को तो गर्मी मिल जाती है,
लेकिन उससे आंखों की रोशनी छिन सकती है।
जी हां, यह हम नहीं कह रहे बल्कि कई एक्सपर्ट्स की यह राय है।
यह भी पढ़े:अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका
चलिए आज आपको बताते है कि रूम हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते है और आपको क्या सावधानियां बरतनी(Room Heater safety tips-to avoid blindness )चाहिए।
घर बैठे पाएं मात्र 829 रुपये में ये बेहद सस्ता Mini AC,गर्मी को करेगा दूर,रखेगा Cool
रूम हीटर से हो सकता है आपकी आंखों को नुकसान,ऐसे बचें:Room Heater safety tips-to avoid blindness
-आंखों(Eyes)के स्वास्थ्य के लिए उनका गीला रहना बहुत जरुरी है। ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है और आंखों में सूखापन हो जाना आंखों के अस्वस्थ होने का इशारा है।
-अब जहां तक बात रूम हीटर की है तो इसके अधिक इस्तेमाल से आपकी आंखों की नमी समाप्त हो जाती है और सूखापन आंखों में पनपने लगता है।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
–जैसे-जैसे सूखापन आंखों में बढ़ता है उसमें इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ता जाता है और हालात गंभीर होने पर आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती(Room-Heater-can-make-you-blind)है।
फिर चाहे आप चश्मा ही क्यों न लगाते हो।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
-रूम हीटर का अधिक इस्तेमाल चश्मे और बिना चश्मे वाले सभी लोगों की आंखों को खराब कर(Room heater harms)सकता है।
यह भी पढ़े: Whatsapp status इस स्मार्ट तरीके से Facebook पर करें शेयर
रूम हीटर चलाते वक्त कौन सी सावधानियां बरते:Room Heater safety tips-to avoid blindness
-रूम हीटर से होने वाले नुकसान से बचने के लिए आपको सुरक्षा के तौर पर इसका इस्तेमाल कम करना चाहिए।
-इसका इस्तेमाल केवल तभी करें जब आपको लगे कि ठंड हद से ज्यादा बढ़ गई है।