Apple iPhone 16 series launch:जानें भारत में कीमत,सस्ते में कैसे खरीदें,प्री-ऑर्डर डेट,स्पेसिफिकेशन्स
एपल आईफोन 16 और एपल आईफोन 16 प्लस भारत में बिक्री के लिए 20 सितंबर 2024 से आधिकारिक एपल ऑनलाइन स्टोर(Apple India) पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन आप इन डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर शाम 5:30 बजे से कर सकते है।
AppleiPhone16SerieslaunchPriceinIndia-Sale-pre-orderdate-Specifications-टेक जाइंट कंपनी Apple ने अपने मेगा एपल आईफोन 16 इवेंट 2024 में चिरप्रतीक्षित एपल आईफोन 16 सीरीज(Apple iPhone 16 Series Launch Event 2024)को लॉन्च कर दिया।
एपल ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को मेगा इवेंट में विश्व के लिए पेश कर दिया है।
Apple के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स इंटेलिजेंस फीचर(AI) को सपोर्ट करते है और ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर चलते है।
इस इवेंट में iPhone 16 Series के अलावा एपल के अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश किया गया है।
फिलहाल आपको हम एपल के नए iPhone 16 सीरीज की भारत में कीमत,बिक्री के लिए ये डिवाइसेज कब से उपलब्ध है और आप सस्ते में इन्हें कैसे खरीद सकते है, कैसे प्री-ऑर्डर कर सकते है और आईफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स क्या(AppleiPhone16SerieslaunchPriceinIndia-Sale-pre-orderdate-Specifications)है।
इस बारे में विस्तार से यहां बता रहे है।
एपल आईफोन 16 सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता- Apple iPhone 16 Series Price in India-Sale date
एपल ने अपने नए फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता के विषय में भी खुलासा कर दिया(AppleiPhone16SerieslaunchPriceinIndia-Sale-pre-orderdate-Specifications)है।
भारत में iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो रही है और iPhone 16 प्लस के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है।
512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus भारत में कब से बिक्री के लिए उपलब्ध-प्री-ऑर्डर डेट
एपल आईफोन 16 और एपल आईफोन 16 प्लस भारत में बिक्री के लिए 20 सितंबर 2024 से आधिकारिक एपल ऑनलाइन स्टोर(Apple India) पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन आप इन डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर शाम 5:30 बजे से कर सकते है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए ब्लैक,व्हाइट,पिंक,अल्ट्रामरीन और टील कलर में उतारे गए है।
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमत
भारत में iPhone 16 Pro के 128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू हो रही है।
iPhone 16 Pro Max 256GB स्टोरेज वाले बेस वाले मॉडल की कीमत ₹1,44,900 है और 1TB GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,50,900 रुपये है।
इस बार यूजर्स के लिए iPhone 16 Pro मॉडल के दामों कमी की गई है, नई डिवाइस iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना में लगभग 10,000 रुपये कम है।
हालांकि वेनिला मॉडल के दाम बीते वर्ष के iPhone 15 की कीमतों के समान हैं।
iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमत
एपल iPhone 16 Pro Max के 256GB मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये है,
यह डिवाइस 512GB वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी, इसकी कीमत 1,64,900 रुपये है।
जबकि 1TB स्टोरेज वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) मॉडल के दाम भारत में 1,84,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के रंग और उपलब्धता
एपल ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम कलर,नेचुरल टाइटेनियम,व्हाइट टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
यूजर्स एपल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से 13 सितंबर से इन डिवाइस की प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते है।
हालांकि भारत में एपल आईफोन 16 सीरीज Apple India के अलावा अन्य रिटेल स्टोर मसलन-अमेजन(Amazon),फ्लिपकार्ट(Flipkart)से 20 सितंबर से खरीद सकते है।
यहां से सस्ते में खरीद सकते है एपल आईफोन 16 सीरीज
यूजर्स iPhone 16 Series के फ्लैगशिप डिवाइस पर भारी डिस्काउंट प्राप्त कर उन्हें सस्ते में खरीद सकते है।
दरअसल एपल कंपनी एक्सिस बैंक,अमेरिकन एक्सप्रेस और ICICI बैंक कार्ड से खरीद पर 5,000 रुपये का भारी डिस्काउंट प्रदान कर रहा है।
इतना ही नहीं, यूजर्स को 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल रहा है। साथ ही आप अपनी पुरानी डिवाइस के बदले एक्सचेंज ऑफर के द्वारा भी Apple iphone 16 सीरीज को सस्ते में खरीद सकते है।
आईफोन16,आईफोन16 प्लस,आईफोन16 प्रो,आईफोन16 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन्स – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Specifications
iPhone 16 और iPhone 16 Plus का डिजाइन और फीचर
Apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन्स एल्युमिनियम मेटल से बने है इसलिए काफी मजबूत है। iPhone 16 में जहां 6.1 इंच का डिस्प्ले है,तो वहीं iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले यूजर्स को आकर्षित करेगा। फोन्स की ब्राइट स्क्रीन आईकैचिंग लुक देती है और मध्यम रोशनी में भी यूजर्स आराम से हैंडल कर सकते है।
इनके बैक साइड का कलर काफी स्पेशल है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन्स व्हाइट,ब्लैक,अल्ट्रामरीन,टीन और पिंक कलर में उपलब्ध होंगे।
iPhone की इन नई डिवाइस में एक बटन मिलता है जिसे एक्शन बटन कहा गया है। बेस्ट बात यह है कि इस एक्शन बटन से आप तुरंत अलग-अलग भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते है,गानों को पहनचान सकते और फौरन वॉयस मेमो रिकॉर्ड भी कर सकते है।
आप इस बटन की कस्टमाइट सेटिंग कर सकते है यानि अपनी सहूलियत के हिसाब से इस एक्शन बटन को सेट कर सकते है।
आप चाहे तो इसे कुछ एप्स के साथ भी यूज कर सकते है। जैसे कि कार को लॉक करने या फिर अनलॉक करने के लिए आप इसे FordPass एप के साथ इस्तेमाल कर सकते है।
iPhone 16 में कैमरा सेटिंग को सरलता से चेंज करने के लिए एक नया फीचर दिया गया है।
इसके लिए बस फोन की स्क्रीन पर यूजर्स को अपनी उंगली स्लाइड करनी है। कैमरा ऑन करने के लिए बटन को एक बार प्रेस करें और दो बार प्रेस करने से आपकी पिक्चर क्लिक हो जाएगी।
अगर आप थोड़ी देर तक प्रेस करके रखते है तो आराम से वीडियो रिकॉर्ड हो जाएगा। कैमरा के साथ जूम इन और जूम आउट ट्रांजेशन्स भी कर सकते है।
AppleiPhone16SerieslaunchPriceinIndia-Sale-pre-orderdate-Specifications
iPhone 16 और iPhone 16 Plus का कैमरा
आईफोन 16 (iPhone 16) और आईफोन16 प्लस(iPhone 16 Plus)में एपल का नया A18 चिप उपलब्ध है जोकि बहुत फास्ट है और इसमें 6 कोर मिलते है।
कंपनी का दावा है कि नया iPhone 16, पुराने iPhone 15 से बहुत ज्यादा तेज काम करेगा।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मैमोरी भी 17% अधिक मिलेगी। बात करते है इसके कैमरा की।
तो आईफोन 16 में एक बेहतरीन 48MP का कैमरा मिलता है जोकि 48MP और 12MP की फोटोज को मिलाकर 24MP की फोटोज बनाता है।
मध्यम रोशनी में पिक्चर क्लियर आएं इसके लिए भी एक फीचर है और कैमरा को यूजर्स 2x ज़ूम भी कर सकते है।
यूजर्स बेस्ट क्ववालिटी वाले 4K60 वीडियो भी iPhone 16 से शूट कर सकते है। कैमरा का अल्ट्रा वाइड एंगल भी काफी अच्छा है जोकि अधिक रोशनी लेकर काफी शानदार तस्वीरें प्रदान करता है।
Apple कंपनी का कहना है कि iPhone 16 में चार कैमरे सरीखा फीचर है और आप इससे स्पेशल वीडियो और फोटोज भी ले सकते हैं।
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max का डिजाइन और फीचर्स
गोल्ड जैसा कलर इस बार iPhone 16 Pro में दिया गया है जोकि इसे बहुत खास बनाता है। इस डिवाइस में एक नया बटन है जिससे यूजर्स फोन का कैमरा कंट्रोल कर सकते है यानि इजी टू हैंडल है।
आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन मिलती है, हालांकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है।
ये दोनों डिवाइसेज आज तक के सबसे बड़े Apple iPhone हैं। इन फ्लैगशिप फोन्स के किनारे काफी स्लिम है और इनकी स्क्रीन हमेशा ऑन रहती है।
यूजर्स को ये स्मार्टफोन्स एक नए डेजर्ट टाइटेनियम कलर, ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम में मिलेंगे।
AppleiPhone16SerieslaunchPriceinIndia-Sale-pre-orderdate-Specifications
Apple iPhone 16 Pro और Pro Max में नया चिपसेट
एपल iPhone 16 Pro और Pro Max में एक नया चिप A18 Pro उपलब्ध है,जोकि काफी तेज है और इसमें 6 कोर हैं।
इसका नया चिप कोर iPhone 15 Pro के चिप से काफी अधिक तेज है। इसमें उपलब्ध दो कोर काम करने में काफी तेज है औ बाकी के चार कोर बिजली की खपत कम करते है।
खास बात है कि इस बार एपल iPhone 16 सीरीज के फोन्स में AI सपोर्ट भी है। iPhone 16 Pro और Pro Max में उपलब्ध चिप की हेल्प से AI भी काफी तेजी से काम करता है।
डाटा ट्रांसफर तेजी से हो इसके लिए आप इन डिवाइस को USB 3 के साथ आराम से कनेक्ट कर सकते है और ProRes वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते है।
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max का कैमरा
आईफोन 16 में 3 कैमराज मिलते है,जो बहुत शानदार है। नया कैमरा 48MP का है, जोकि काफी तेज है और फौरन फोटोज क्लिक करता है।
इन एक्सीलेंट कैमरा से आप 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है। इनमें एक नया अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी उपलब्ध है जोकि काफी ज्यादा स्पेस को कवर करता है।
दोनों स्मार्टफोन्स में एक और कैमरा मिलता है, जोकि 12MP का है और 5x ज़ूम करता है।
AppleiPhone16SerieslaunchPriceinIndia-Sale-pre-orderdate-Specifications
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max की बैटरी
हालांकि एपल ने अभी डिवाइस की बैटरी के साइज के बारे में खुलासा नहीं किया लेकिन इतना जरुर कहा है कि इन नए आईफोन 16 की बैटरी बहुत बेहतरीन है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने इस बार बैटरी को और ज्यादा बढ़िया बनाया है और बैटरी लाइफ भी लंबे समय तक चलती है।
आपको बता दें कि iPhone 16 Pro Max में अभी तक की सबसे बेहतरीन बैटरी है, जोकि लॉन्ग टाइम तक चलती है।
Apple ने लॉन्च किया अब तक का सबसे फाडू खूबियों से भरा शक्तिशाली 15″ Macbook
AppleiPhone16SerieslaunchPriceinIndia-Sale-pre-orderdate-Specifications