Stock Market Live- तेजी के बाद बाजार में आई गिरावट
Daily Stock Market Live 10th September- ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, सेंसेक्स 65 अंक निफ्टी 10 अंक बैंकनिफ्टी 40 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
Stock Market Volatile Share-Bazar Utar-Chadhav
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl पर तेजी के बाद बाजार में गिरावट नजर आ रही है l
सेंसेक्स 65 अंक निफ्टी 10 अंक बैंकनिफ्टी 40 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
ऊपरी स्तरों से बाजार में बाजार में मुनाफावसूली का प्रेशर है l
खतरे की घंटी..! दिवाली से पहले दिवाला..! शेयर बाजार में खतरे का बज रहा है सायरन..! क्या आपने सुना
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 226.36 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81,725.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,996.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Volatile Share-Bazar Utar-Chadhav
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 107.14 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 81,708.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 83.10 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,012.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 45.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 36,218.22 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 3,507.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी चढ़कर 21,149.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17,151.38 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 2,725.46 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 9 सितम्बर 2024)
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में मजबूती देखने को मिली और 3 दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Volatile Share-Bazar Utar-Chadhav
Stock Market Volatile Share-Bazar Utar-Chadhav
आज के कारोबार में FMCG, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSE, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में बिकवाली रही।
वहीं मेटल, IT, रियल्टी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 375.61 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 81,559.54 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 84.25 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 24,936.40 के स्तर पर बंद हुआ।