breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स

5G से लैस Apple iPhone 12 सीरीज हुई लॉन्च,जानें फीचर्स और दाम

इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला A14 बायोनिक चिप या प्रोसेसर है जिसके कारण यूजर्स को कंसोल क्वालिटी की गेमिंग मिलती है...

नई दिल्ली:Apple iPhone 12 series- हाईटेक गैजेट्स निर्माता अमेरिकी कंपनी एपल ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित आईफोन 12 सीरीज (iPhone 12 series) के चारों स्मार्टफोन एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर दिए। Apple iPhone 12 सीरीज 5G से लैस है और इनमें A14 Bionic चिप लगाया गया है।

टेक कंपनी Apple ने अपनी 12 सीरीज में एकसाथ चार iPhone लॉन्च किए हैं।

इनके नाम है- आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini), आईफोन 12प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max).

नए आईफोन12 सीरीज की लॉन्चिंग पर कंपनी के CEO टीम कुक ने एलान किया कि ‘हम iPhone के अपने संपूर्ण लाइनअप में 5G ला रहे है।’ जोकि आईफोन के लिए एक नए युग का आरंभ है।

apple-iphone-12-launch-event_optimized

इस बार Apple iPhone 12 में नहीं होगी ये एक्सेसरीज

– लॉन्च हुए नए एपल आईफोन12 बॉक्स में यूजर्स को चार्जर नहीं मिलेंगे।
– पहली बार कंपनी ने एक छोटे iPhone 12 मिनी को भी लॉन्च किया है। 
iPhone 12 मिनी विश्व में सबसे छोटा 5जी फोन है।

Apple ने एलान किया है कि एन्वायरमेंट को ध्यान में रखते हुए कंपनी आईफोन की पैकिंग में से हेडफोन और चार्जर को हटा रही है।

 

आईफोन 12 सीरीज की कीमत- Apple iPhone 12 series Price

कंपनी ने iPhone 12 Pro को 999 डॉलर और iPhone 12 Pro Max को 1099 डॉलर में लॉन्च किया गया है।

इतना ही नहीं, एपल ने दुनिया का सबसे छोटा 5जी स्मार्टफोन iPhone 12 mini भी लॉन्च किया है। आईफोन12 मिनी के 5.4 इंच वाले वेरिएंट को 699 डॉलर में पेश किया गया है।

जबकि इसके 6.1 इंच वाले वेरिएंट को 799 डॉलर में लॉन्च किया है।

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला,छोटा और फास्ट 5G स्मार्टफोन है।

एपल आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स भारत में 30 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

iPhone 12 और iPhone 12 mini 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च हुए है।

वहीं, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट और graphite, silver, gold और pacific blue कलर में लॉन्च हुए है।

 

अब बात करते है iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की-Apple iPhone 12 series specifications

एपल ने आईफोन12 सीरीज में फास्ट स्पीड के लिए पहली बार 5G कनेक्टिविटी और OLED डिस्प्ले दिया है।

इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला A14 बायोनिक चिप या प्रोसेसर है जिसके कारण यूजर्स को कंसोल क्वालिटी की गेमिंग मिलती है।

इतना ही नहीं, iPhone 12 में MagSafe वायरलेस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

जहां कैमरा की बात है तो iPhone 12 में 12MP के दो वाइड एंगल कैमरा का प्रयोग किया गया है, जिसके विषय में एपल का दावा है कि यह कम रोशनी में भी शानदार फोटोज क्ल‍िक करने में सक्षम है।

ज़माना है वीडियोज का तो इस बात की महत्ता को समझते हुए एपल ने आईफोन12 में नाइट मोड टाइम लैप्स फीचर दिया है ताकि कम रोशनी में भी बेहतरीन वीडियोज रिकॉर्ड हो सकें।

iPhone 12 को blue, red, black, white और green कलर में उतारा गया है।

इतना ही नहीं iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि बड़े सेंसर साइज और बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी वाला है।

 

iPhone 12 मिनी- iPhone 12 mini में 5.4 इंच की स्क्रीन है, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A14 बायोनिक चिप, 5जी सपोर्ट, iPhone 12 वाली डिजाइन और वही कैमरा भी हैं।

एपल (Apple) का कहना है कि iPhone 12 और iPhone 12 मिनी में केवल एक बड़ा अंतर दोनों के आकार का है।

यह 4.7 इंच के आईफोन 7 जैसे फोन से भी छोटा और हल्का है जबकि इसकी स्क्रीन उससे बड़ी है।

 

iPhone 12 Pro आईफोन12 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि iPhone 12 Pro मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन मिल रही है।

एपल ने अपने सभी कैमरा में डीप फ्यूजन मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button