breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Live – शेयर बाजार में तेजी, बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 343 अंक निफ्टी 103 अंक बैंक निफ्टी 466 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

stock-market-live-updates-in-hindi sharemarket-trading-up

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 343 अंक निफ्टी 103 अंक बैंक निफ्टी 466 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17700 के आसपास खुला है।

सेंसेक्स 164 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 60,010.51 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Stock Market Live – बैंक सेक्टर दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

Stock Market Live – बैंक सेक्टर दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

वहीं निफ्टी 55.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17,679.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कच्चे तेल के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजर अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़ों पर है।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.21% की बढ़त के साथ 84.36 डॉलर प्रति बैरल और WTI

क्रूड ऑयल 0.26% की बढ़त के साथ 79.95 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

कच्चे तेल की सप्लाई घटने के बाद रूस के अगले रुख पर भी बाजार की नजर होगी।

Tuesday Thoughts: उन लोगों से सर्तक रहिए,जो आपके सामने…

stock-market-live-updates-in-hindi sharemarket-trading-up

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 74.6 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,921.11 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,624.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

बेंचमार्क Stoxx 600 इंडेक्स 0.5 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Eikon के आंकड़ों के मुताबिक इस हफ्ते इस इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इसी तरह यूके का इंडेक्स FTSE 100 कल 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था।

वहीं, जर्मनी के DAX में 0.5 फीसदी और फ्रांस के CAC 40 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

निवेशकों की नजर अब इस सप्ताह के अंत में आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों पर है।

ऐसे में सोमवार को यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में बहुत मामूली बदलाव हुए।

Monday Motivation-खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है…

डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 35 अंक या 0.1 फीसदी की तेजी के साथ के स्तर पर जाते दिखे।

वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 वायदा क्रमशः 0.13 फीसदी और 0.11 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

सोमवार के नियमित कारोबारी सत्र के दौरान डॉओ ने 101.23 अंक या 0.3 फीसदी की बढ़त हासिल की।

वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.1फीसदी की तेजी आई, जबकि टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.03 फीसदी फिसल गया।

stock-market-live-updates-in-hindi sharemarket-trading-up

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

10 अप्रैल के कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए हैं।

हालांकि बाजार में लगातार छठें दिन बढ़त देखने को मिली है। बाजार में आज सभी सेक्टरों में बढ़त देखने के मिली है।

Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात

इस तेजी में रियल एस्टेट शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.54 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 59846.51 पर और निफ्टी 24.90 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 17624 पर बंद हुआ है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button