Stock Market Live-उठापठक के बीच बाजार नीचे
सेंसेक्स 130 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 166 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
Stock Market Live Updates Share Bazar Niche
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 130 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 166 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है।
सेंसेक्स 74.44 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 72,099.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 32.25अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 21735.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
तेल की कीमतें
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। इसका भाव 78 डॉलर के पार चला गया है।
उधर गोल्ड 2050 डॉलर प्रति औंस के ऊपर टिके रहने में कामयाब दिख रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।
सेंसेक्स 150.9 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 72,161.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 49.20 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 21748.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Live Updates Share Bazar Niche
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
Stock Market News : ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है।
वहीं, डाओ फ्यूचर्स में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुए थे।
ऐसे में आज भारतीय बाजारों से हल्की बढ़त के साथ या सपाट खुलने की उम्मीद दिख रही है।
गिफ्ट निफ्टी 12 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 179 अंक चढ़कर 72,026 पर बंद हुआ था।
जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 52 अंक की तेजी लेकर 21,711 पर बंद हुआ था।
डेली चार्ट पर निफ्टी ने दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था क्योंकि क्लोजिंग अपने ओपनिंग लेवल के करीब हुई थी।
इससे बाजार की दिशा साफ न होने को संकेत मिलता है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( जनवरी 2024)
आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी सत्र में बाजार में रौनक रही और इसी के साथ बाजार बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 179 अंक चढ़कर 72,026 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 52 अंक चढ़कर 21,711 पर बंद हुआ है।
जबकि, निफ्टी बैंक 37 अंक गिरकर 48,159 पर बंद हुआ है।
वहीं, मिडकैप 87 अंक चढ़कर 47,396 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
जबकि निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में बिकवाली रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयर गिरावट लेकर बंद हुए हैं।
Stock Market Live Updates Share Bazar Niche