breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Stock Market Live – बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल, बाजार ऊपर

सेंसेक्स 68 अंक निफ्टी 24 अंक बैंक निफ्टी 160 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.00am)

stock-market live-updates  share-market-up

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 68 अंक निफ्टी 24 अंक बैंक निफ्टी 160 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल सोने के दाम में तेजी देखने को मिली।

अमेरिका में अनुमान से खराब वीकली जॉबलेस क्लेम आंकड़े जारी होने के बाद सोना 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

हालांकि, इसके साथ ही अब उम्मीद बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा देगा।

Friday Thoughts: इन्कार किया जिन्होंने मेरा समय देखकर…

गुरुवार को स्पॉट गोल्ड का भाव 1.3% बढ़कर 1,965.1 डॉलर प्रति औंस है। जबकि, गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.1% बढ़कर 1.980.3 डॉलर पर पहुंच गया है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है।

सेंसेक्स 106.95 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 62,955.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 34.70 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़त 18666.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Google ने बनाया फेमस कोरियोग्राफर ‘विली निंजा’ के 62वें जन्मदिन का वीडियो Doodle,वोगिंग के गॉडफादर के रूप में बनाई पहचान

stock-market live-updates  share-market-up

कच्चे तेल में कल दबाव दिखा । कच्चे तेल का भाव करीब 2% नीचे आया है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कच्चा तेल करीब 1.3% की गिरावट देखने को मिली।

हालांकि, इसके बाद गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 1.29% की गिरावट के साथ 75.96 डॉलर के स्तर पर सेटल हुआ।

इसी प्रकार WTI क्रूड भी 1.71% गिरकर 71.29 डॉलर के स्तर पर है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

\nप्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। 

सेंसेक्स 211.27 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 62,637.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 36.30 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 18,598.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी भी हल्का ऊपर है।

कल अमेरिकी INDICES में अच्छी तेजी आई। S&P इस साल के शिखर पर पहुंचा है। वहीं नैस्डैक भी 1% से ज्यादा उछला है।

MCD स्टैंडिंग कमेटी के परिणाम सामने आएं,BJP-AAP को मिली 3-3 सीटें

stock-market live-updates  share-market-up

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

दिन भर की उठापटक के बाद बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 294.32 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 62848.64 पर और निफ्टी 91.90 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 18634.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में लगभग 1457 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1994 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Stock Market Live – बाजार में लौटी रौनक, मार्केट ऊपर

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button