
stock market news updates in hindi market close down
मुंबई (समयधारा) : शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंदl
सेंसेक्स 109 अंक निफ्टी 41 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 175 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.55 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 109.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 60,029.06 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 40.70 अंक यानी 0.23 फीसदी टूटकर 17,888.95 के स्तर पर बंद हुआ।
देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 58 अंक निफ्टी 18 अंक बैंकनिफ्टी 4 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.46am) l
रिलायंस ने मुंबई को दिवाली गिफ्ट दिया। जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ड्राइव इन थियेटर की शुरुआत होगी।
5 नवंबर से अपनी कार में बैठकर फिल्म देखने का लुत्फ उठाइये।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 187.28 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 60325.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स वहीं निफ्टी 72.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की मजबूत के साथ 18002.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें : आज धनतेरस के दिन भी आम लोगों को राहत नहीं मिली है।
हफ्ते के दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में तेजी आई। वहीं, डीजल के दाम स्थिर रहे।
डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है। आज पेट्रोल के 35 पैसे तक दाम बढ़े हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
stock market news updates in hindi market uper
प्री ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 363.28 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 60501.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 54.30 अंक यानी 0.30 फीसदी की मजबूत के साथ 17984.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Dhanteras 2021:आज धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है
लेकिन SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी बाजार कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे। आज Fed बैठक से पहले dow futures में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है।
नया महीना-नए झटके- महंगाई की मार, सिलिंडर 2000 पार..! अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा चार्ज