stock-market-news-updates-in-hindi sensex-down-nifty-up
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त उथल-पुथल का माहौल है l
सेंसेक्स 37 अंक नीच व निफ्टी 1 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है (10.25am) l
TITAN, NESTLE और ULTRATECH के शेयर में लगभग 2 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है l यह शेयर आज से सेंसेक्स में शामिल हो गए l
बाजार में आज बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया शेयर दबाव बना रहे हैं।
जबकि आईटी, एफएमसीजी और फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है।
बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,355 के आसपास नजर आ रहा है।
आज सुबह 9.20 am पर बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SENSEX) करीब 55 अंक
यानि 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,630 के नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) करीब 15 अंक
यानि 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,255 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है l
ट्रेड डील पर ट्रंप और शी जिनपिंग की बातचीत से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए थे।
शुक्रवार के कारोबार में Dow और S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी। Nasdaq भी रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था।
stock-market-news-updates-in-hindi sensex-down-nifty-up