breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market में तेजी का रुख, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 200 अंक निफ्टी 41 अंक बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है (11.00am)

stock market news updates in hindi share bazar ki khabre

मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजारों में तेजी कायम है l कोरोना की दूसरी लहर के कम होने का असर बाजार पर साफ़ देखा जा सकता है l  

सेंसेक्स 200 अंक निफ्टी 41 अंक बैंकनिफ्टी 341 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l

TCS, HDFC Bank, L&T और SBI से सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तरों से 400 अंक हल्का हुआ है।  

मिडकैप इंडेक्स में फ्लैट कारोबार हो रहा है। शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

फार्मा शेयर OUTPERFORM कर रहे हैं।  निफ्टी फार्मा इंडेक्स 10 दिनों की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।

कैंसर की दवा को USFDA से मंजूरी और कोविड दवा की क्लिनिकल ट्रायल शुरू होने से NATCO PHARMA 11 परसेंट उछला है। 

अन्य फार्मा शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। आज 24 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स करीब 287.27  अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 50,827.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market news updates in hindi share bazar ki khabre

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32.20 अंक यानी  0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 15,207.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है।  एशिया में NIKKEI करीब आधा परसेंट ऊपर करोबार कर रहा है। 

SGX NIFTY में भी निचले स्तरों से सुधार देखने को मिला है।  DOW FUTURES में 130 अंकों की तेजी आई  है।

हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button