![Share Market India Trading At Record High BankNifty-Sensex-Nifty Up, , #india market news, #latest market updates, #stock market trading up, live india market, live market, share bazar uper, sharemarket news updates in hindi, stock market india news, india stock market, #market live, market updates in hindi, sensex nifty banknifty close up, share market, share market news, share market news updates in hindi, stock market india up, #india market news, #latest market news, #SHARE MARKET UPDATES, #stock-market-news-updates-in-hindi, share bazar ki khabre, share market close up, share market news, stock market india news,](/wp-content/uploads/2024/01/share-market-up.webp)
Stock-Market News-Updates In Hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 351 अंक निफ्टी 89 अंक बैंकनिफ्टी 175 अंक मजबूती के साथ शेयर बाजार कर रहा है कारोबार l
आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। एनएसई की निफ्टी 22,580 के पार खुला है। वही सेंसेक्स भी अच्छी बढ़त के साथ खुला।
निफ्टी बैंक 48,900 के पार खुला। बात करें रुपये की तो रुपया 6 पैसे मजबूत खुला। आज भारतीय रुपया 83.32/$ के मुकाबले 83.26/$ पर खुला l
इन 25 आसान उपयों को अपनाए सफलता 100% आपके कदम चूमेगी
बाजार में तेजी बढ़ी। निफ्टी बैंक 49,000 के पार निकला। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी दिखी।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
मई फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी के अंतिम दिन 30 मई को बाजार अपने कई सपोर्ट से नीचे गिर गया और लगभग एक फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ।
इसने इंट्रा डे में 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के साथ-साथ हाल की रैली (21,821 से 23,111 तक) के 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट को भी टेस्ट।
लेकिन क्लोगिंग पर इन दोनों स्तरों का बचाव करने में कामयाब रहा। Stock-Market News-Updates In Hindi
मार्केट एक्सपर्ट्स को लगता है कि बाजार को इन स्तरों से वापसी करने की कुछ संभावना दिख रही है,
सुविचार-आपका दृष्टिकोण, आपकी योग्यता नहीं, आपकी ऊंचाई निर्धारित करेगा
क्योंकि ये आम तौर पर ये स्तर बड़े सपोर्ट के रूप में काम करते हैं। मई सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला है।
कल बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।
मेटल, IT और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला है। PSE,एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, FMCG और इंफ्रा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है।
हालांकि निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। मिडकैप 699 अंक गिरकर 51427 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स 181 अंक चढ़कर 48682 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में निफ्टी 216 अंक गिरकर 22489 पर बंद हुआ है।
वहीं, सेंसेक्स 617 अंक गिरकर 73886 के स्तर पर बंद हुआ है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया कल 3 पैसे मजबूत होकर 83.32 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock-Market News-Updates In Hindi
सुविचार-किस को समझने के लिए, हमेशा भाषा की आवश्यकता नहीं होती
(इनपुट एजेंसी/MC से भी )