breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख रहा, BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही

सेंसेक्स 366 अंक निफ्टी 121 अंक बैंक निफ्टी 265 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

stock market news updates in hindi sharemarket close down

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हुआl

सेंसेक्स 366 अंक निफ्टी 121 अंक बैंक निफ्टी 265 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

आज हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

25 अगस्त के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही ।

वहीं मिडकैप में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 365.83 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 64,886.51 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 120.90 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 19265.80 के स्तर पर बंद हुआ।

चाँद पर कदम को मार्केट का सलाम, शेयर बाजार में तेजी

निफ्टी के टॉप गेनर : Bajaj Finserv, Asian Paints, Bajaj Finance, ONGC और Bharti Airtel 

निफ्टी के टॉप लूजर :  Dr Reddy’s Laboratories, Adani Ports, IndusInd Bank, Power Grid व Larsen and Toubro  

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। 25 अगस्त को निफ्टी 19300 के नीचे फिसला है।

सेंसेक्स 423.52 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 64,828.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,

जबकि निफ्टी 121.65 अंक यानी 0.63 फीसदी टूटकर 19,265.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

सरकार ने 7800 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है। घरेलू कंपनियों से खरीदारी की जाएगी।

सरकार BEL से MI-17 V5 हेलीकॉप्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट खरीदेगी ।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के खराब आर्थिक आंकड़ों के कारण गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई।

निवेशक ब्याज दरों में बदलाव के संकेत के लिए शुक्रवार को होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं।

गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 99 सेंट या 1.2 फीसदी गिरकर 82.22 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.08 डॉलर या 1.4 फीसदी गिरकर 77.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।

stock market news updates in hindi sharemarket close down

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों के संकेत खराब नजर आ रहे है। एशिया कमजोर है। गिफ्ट निफ्टी करीब 80 प्वाइंट नीचे कामकाज कर रहा है।

जैक्शन होल में फेड चेयरमैन के भाषण से पहले अमेरिकी बाजारों में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिली।

नैस्डैक करीब 2% फिसला है। डाओ भी ऊपरी स्तरों से करीब 600 प्वाइंट टूटा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

24 अगस्त को सेंसेक्स-निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी कल 19400 के नीचे फिसल गया है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 180.96 अंक या 0.28 फीसदी गिरकर 65252.34 पर और निफ्टी 57.30 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 19386.70 पर बंद हुआ है।

लगभग 1725 शेयर बढ़े है। वहीं, 1768 शेयर गिरे हैं। जबकि 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

stock market news updates in hindi sharemarket close down

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button