शेयर बाजार में गिरावट का रुख, बैंक के शेयरों ने बनाया दबाव
सेंसेक्स 84 अंक निफ्टी 36 अंक बैंकनिफ्टी 210 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
Stock Market Trading Down NiftyBank-Sensex-Nifty SBI Reliance ICICI HDFC Bank Updates
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 84 अंक निफ्टी 36 अंक बैंकनिफ्टी 210 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है। रुपया 2 पैसे कमजोर खुला। रुपया 83.43/$ के मुकाबले 83.45/$ पर खुला
बड़ी खबर-अरविंद केजरीवाल को लगा हाई कोर्ट से झटका, जमानत का फैसला पलटा
बाजार की सपाट ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले। इसमें निफ्टी आईटी इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में तेजी नजर आई।
बुधवार के सुविचार-मृत्यु का कारण कोई रोग या दुर्घटना नहीं बल्कि जन्म है…
वहीं मिडकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी में भी बढ़त कारोबार होता हुआ नजर आया।
Stock Market Trading Down NiftyBank-Sensex-Nifty SBI Reliance ICICI HDFC Bank Updates
बाजार की शुरुआत में 1272 शेयरों में बढ़त रही जबकि 386 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में हिंडाल्को
स्पेक्ट्रम नीलामी आज भी जारी रहेगी। पहले दिन 5 राउंड में करीब 11000 करोड़ रुपए की बोलियां मिलीं।
सरकार 96 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रही है। सरकार को पहले दिन 5 राउंड में करीब 11000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
“मंगलवार को ग्लोबल शेयर सूचकांकों में तेजी रही, एआई चिपमेकर एनवीडिया के शेयरों में तीन दिन की बिकवाली के बाद उछाल आया,
जबकि जापानी येन के मुकाबले डॉलर में मामूली बढ़त दर्ज की गई। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 299.05 अंक या 0.76% गिरकर 39,112.16 पर आ गया,
एसएंडपी 500 21.43 अंक या 0.39% बढ़कर 5,469.30 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 220.84 अंक या 1.26% बढ़कर 17,717.65 पर पहुंच गया।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 25 जून 2024)
मंगलवार 25 जून को सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी नया हाई लगाते दिखे हैं। सेंसेक्स 78000 अंक के ऊपर बंद हुआ।
Stock Market Trading Down NiftyBank-Sensex-Nifty SBI Reliance ICICI HDFC Bank Updates
वहीं, निफ्टी 23700 अंक के ऊपर सेटल होता नजर आया। कल के कारोबारी सत्र में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली ।
बड़ी खबर-अरविंद केजरीवाल को लगा हाई कोर्ट से झटका, जमानत का फैसला पलटा
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 712 अंक चढ़कर 78,054 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 183 अंक चढ़कर 23,721 पर बंद हुआ था।
जबकि निफ्टी बैंक 902 अंक चढ़कर 52,606 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप 209 प्वाइंट गिरकर 55,369 पर बंद हुआ था।