Stock Market Live – बाजार में दबाव, शेयर मार्केट नीचे, बैंक के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 4 अंक वही बैंकनिफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
stock-market-trading-down petrol-diesel-price adani-ndtv share price
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 4 अंक वही बैंकनिफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच 14 जून को बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
SEBI ने ZEE के सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के डायरेक्टर पद पर लगाई रोक,फंड्स की हेराफेरी का आरोप
क्रूड की कीमतें (Crude Oil Price)
लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी है। चीन के ब्याज दरों में कटौती से कच्चा तेल 3% से ज्यादा उछलकर 74 डॉलर के पार निकला है।
कल WTI का भाव $69.81 तक पहुंचा है । कल की तेजी के बाद आज क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है।
US में महंगाई घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार को US में दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद है।
चीन में शॉर्ट टर्म लेंडिंग रेट घटने से भी दाम चढ़े है। सप्लाई में बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव कायम है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 195.32 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 62,947.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 18,687.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 48.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 33,307.43 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी गिरकर 17,197.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,512.54 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,237.14 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल stock-market-trading-down petrol-diesel-price adani-ndtv share price
रिटेल महंगाई में आई गिरावट और मजबूत IIP आंकड़ों ने 13 जून को बाजार में जोश भर दिया।
जिसके चलते निफ्टी कल के कारोबार में क्लोजिंग बेसिस पर एक बार फिर 18700 और सेंसेक्स 63000 को स्तर को पार करता दिखा।
सेंसेक्स 418 अंक बढ़कर 63143 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 115 अंक चढ़कर 18716 पर बंद हुआ था।
(इनपुट मनीकंट्रोल से भी )