#stock market trading down share market ki khabre
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी है l
कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी बाजार में दबाव साफ़ नजर आ रहा है l
सेंसेक्स 597 अंक निफ्टी 172 अंक बैंक निफ्टी 312 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
Latent View Analytics के शेयरों की लिस्टिंग आज होने वाली है। यह ग्लोबल डेटा एनालिटिक्स कंपनी है।
गणेशजी और बुधवार, करें यह काम और हो जाए मालामाल.!!!
कंपनी का इश्यू प्राइस 197 रुपए है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 150% ऊपर हो सकती है।
#Paytm की खराब लिस्टिंग के बाद #LatentViewAnalytics की दमदार लिस्टिंग से मार्केट सेंटीमेंट मजबूत हो सकते हैं।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 568.46 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 57897.43 के स्तर कारोबार कर रहा है।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150.00 अंक यानी 0.86 फीसदी टूटकर 17266.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल प्राइस (23/11/2021)
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार 19वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
#stock market trading down share market ki khabre
सेसेंक्स 224.75 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 58241.14 के स्तर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी 275 अंक यानी 1.58 फीसदी टूटकर 17141.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Airtel ने फिर बढ़ाएं दाम, अब सबसे सस्ता 79 का रिचार्ज हुआ 99 का
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। SGX NIFTY में आधा परसेंट की कमजोरी देखने को मिल रही है,
लेकिन DOW FUTURES में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
अमेरिकी बाजार कल दिन के निचले स्तर पर बंद हुए थे।
इधर एशिया में WORKERS DAY के मौके पर आज जापान का बाजार NIKKEI बंद है।
ग्लोबल बाजार से मिल रहे संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोर फ्लैट हो सकती है।