Stock Market Live-उतार चढाव के बीच बाजार में हल्का दबाव
सेंसेक्स 60 अंक निफ्टी 26 अंक बैंकनिफ्टी 118 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
stock market trading down sharemarket updates in hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 60 अंक निफ्टी 26 अंक बैंकनिफ्टी 118 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
31 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 97.46 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65,184.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 19,379.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अमेरिका में टाइट सप्लाई और चीन में फैक्ट्री आंकड़े जारी होने से ठीक पहले बुधवार को कच्चे तेल के दाम में तेजी दिखी।
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.16% की बढ़त के साथ 86 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.13% की बढ़त के साथ 81.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर नजर आया।
वहीं सोना 1945 डॉलर के साथ तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 122अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 65209.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 40.40 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,387.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
stock market trading down sharemarket updates in hindi
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
अगस्त वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है।
ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर अमेरिका में कल लगातार चौथे दिन तेजी रही ।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
30 अगस्त को बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। हालांकि अगस्त वायदा की एक्सपायरी वाले दिन बाजार काफी वोलेटाइल रहा।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 11.43 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 65087.25 पर और निफ्टी 4.80 अंक या 0.02 फीसदी चढ़कर 19347.50 पर बंद हुआ है।
कल लगभग 2233 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1291 शेयर गिरे हैं। जबकि 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।