Trending

Stock Market Live शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख

सेंसेक्स 386 अंक निफ्टी 110 अंक वही बैंकनिफ्टी 144 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

stock-market-trading-high petrol-diesel-price zee-adani-share-in-focus

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 386 अंक निफ्टी 110 अंक वही बैंकनिफ्टी 144 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 258.73 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 62,983.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 73.35 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 18671.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

SEBI ने ZEE के सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के डायरेक्टर पद पर लगाई रोक,फंड्स की हेराफेरी का आरोप

SEBI ने ZEE के सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के डायरेक्टर पद पर लगाई रोक,फंड्स की हेराफेरी का आरोप

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) 

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज फिर एक बार हलका उछाल देखने को मिला।

WTI क्रूड 0.09 डॉलर बढ़कर अब 67.21 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है।

वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.17 डॉलर के उछाल के साथ 72.01 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड रहा है।

भारत में हर सुबह 6 बजे तेल के दामों में संशोधन किया जाता है। बता दें कि 22 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आज के दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं और कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

महाराष्ट्र में पेट्रोल 66 पैसे और डीजल 64 पैसे महंगा हो गया है। stock-market-trading-high petrol-diesel-price zee-adani-share-in-focus

हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 18 पैसों का उछाल आया है।

दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 29 और डीजल 28 पैसे सस्ता हो गया है।

Tuesday Thoughts – जीतूँगा मैं, यह खुद से वादा करो

वहीं, जम्मू-कश्मीर व उत्तर प्रदेश में भी तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

इसके अलावा अधिकांश राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

फेड की बैठक से पहले क्रूड में 3% से ज्यादा की गिरावट आई है। भाव 72 डॉलर के करीब पहुंचा है।

कच्चा तेल 3 दिनों में 6% से ज्यादा टूटा । OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में तगड़ा एक्शन दिख सकता है।

मांग में दबाव की आशंका से भाव गिरे है। सप्लाई बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव देखने को मिला।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 76.61 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 62,801.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 4.20 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18,597.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दो दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, बाजार ऊपर बंद

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

SGX NIFTY 61.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ 32,946.49 के आसपास दिख रहा है।

stock-market-trading-high petrol-diesel-price zee-adani-share-in-focus

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.58 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.36 फीसदी चढ़कर 17,185.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 19,325.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 3,224.26 के स्तर पर दिख रहा है।

सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए।

इस बात की उम्मीद बढ़ गई थी कि फेडरल रिजर्व मंगलवार से शुरू होने वाली अपनी अगली नीति बैठक में दर वृद्धि पर विराम लगाता दिखेगा।

कल के कारोबार में एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट क्रमशः 0.93 फीसदी और 1.53 फीसदी उछलकर 13 महीनों के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए।

डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 189.55 अंक या 0.56 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ।

Live – किसान एक बार फिर सड़कों पर, इस बार दिल्ली हरियाणा NH किया जाम

यूरोपीय बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। पैन-यूरोपियन स्टोक्सक्स 600 इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

इस बीच, तेल और गैस के शेयरों में 1.3 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.8 फीसदी गिरकर 72.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

खनन स्टॉक 1.1 फीसदी टूटे थे। एफटीएसई इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़कर 7570 अंक पर बंद हुआ। DAX 0.93 फीसदी बढ़कर 16,097 अंक पर बंद हुआ।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल  stock-market-trading-high petrol-diesel-price zee-adani-share-in-focus

सोमवार 12 जून को रेंजबाउंड कारोबारी सत्र के बीच दो दिनों के करेक्शन के बाद बाजार में फिर से तेजी आती दिखी।

कारोबार के अंत में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच अच्छी खबर ये है कि मई में खुदरा महंगाई 4.25 प्रतिशत तक गिर गई।

ये 25 महीनों में खुदरा महंगाई का सबसे निचला स्तर है।

बीएसई सेंसेक्स कल 99 अंक चढ़कर 62725 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 38 अंक बढ़कर 18602 पर बंद हुआ था।

(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)

French Open 2023 जोकोविच ने रचा इतिहास, हर ग्रैंडस्लैम 3 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button