![share bazar close up sensex nifty banknifty at record high,](/wp-content/uploads/2021/07/share-market-high-sensex-uper.jpg)
stock market trading up sensex nifty banknifty high
नई दिल्ली (समयधारा) : Stock Market में तेजी का रुखl
सेंसेक्स 161 निफ्टी 46 अंक BankNifty 241 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा हैl (11.45am)
आज सुबह 9.20 am पर शेयर बाजार
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 166.59 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 54,444.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64.10 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती केसाथ 16,302.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
मुंबई लोकल 15 अगस्त से आम लोगों के लिए सशर्त शुरू होगी।
मुंबई में 15 अगस्त से चलेंगी मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेनें,लेकिन जरुरी होगी ये शर्त
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को यात्रा की छूट मिलेगी। CM उद्धव ठाकरे ने इस बात की घोषणा की है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। (stock market trading up sensex nifty banknifty high)
सेसेंक्स 72.54 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 54350.2 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 75.80 अंक यानी 0.47 फीसदी की मजबूती केसाथ 16314.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
ग्लोबल बाजारों में सोने-चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है। क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
अमेरिका में अच्छे Job डेटा से कॉमेक्स गोल्ड ढ़ाई परसेंट से ज्यादा गिरकर 1775 डॉलर के पास पहुंचा है।
क्रूड भी 70 डॉलर के नीचे आया है। DEMAND घटने के डर से गिरावट आई है।
हफ्ते के पहले दिन संकेत कमजोर नजर आ रहे है। SGX NIFTY और DOW FUTURES करीब चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
हालांकि शुक्रवार को DOW रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था। जुलाई में उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट से सपोर्ट मिला ।
इधर आज एशिया में जापान और सिंगापुर के बाजार बंद हैं।
पिछले कारोबारी कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.12 अंक यानी 0.39% की गिरावट के साथ 54,277.72 पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 56.40 अंक यानी 0.35% की गिरावट के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ है।
(इनपुट सोशल मीडिया से)