breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Updates-गिरावट की हैट्रिक, निवेशकों के लूट गए 14000 हजार करोड़

सेंसेक्स 456 अंक निफ्टी 125 अंक बैंक निफ्टी 288 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

Stock Market Updates Hattrick of Decline Gold-Silver Up 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट का माहौल रहा l 

सेंसेक्स 456 अंक निफ्टी 125 अंक बैंक निफ्टी 288 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

 वैश्विक टेंशन का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला। इसकी वजह से आज लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 456.10 अंक या 0.62 प्रतिशत नीचे 72,943.68 पर बंद हुआ।

जबकि एनएसई का निफ्टी 124.60 अंक या 0.56 प्रतिशत नीचे 22,147.90 पर बंद हुआ

हालांकि बाजार का रुख बढ़त दिखाने वाले शेयरों के पक्ष में था क्योंकि आज बाजार के दौरान लगभग 2,218 शेयरों

इजरायल-ईरान टेंशन के चलते वैश्विक बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार में गिरावट नजर आई।

UPSC Civil Services 2023 Result-1016 छात्र पास, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

इसकी वजह से आज मंगलवार 16 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.5% की गिरावट पर बंद हुए।

आज सोने चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। सोने में बढ़त पर कारोबार होता हुआ दिखाई दिया।

चांदी भी तेजी के साथ कारोबार करती नजर आई। सोने में करीब 550 रुपये/10 gm की तेजी दिखी जबकि चांदी में करीब 300 रुपये kg की तेजी नजर आई।

Stock Market Updates Hattrick of Decline Gold-Silver Up 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले। आज 16 अप्रैल को इंडेक्सेस निगेटिव नोट पर खुलते हुए दिखाई दिये। निफ्टी 22200 के नीचे फिसला।

भारतीय रुपया आज भी कमजोर खुला है। रुपया 6 पैसे कमजोर खुला है।

आज रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुलता हुआ दिखाई दिया। रुपया आज 83.45/$ के मुकाबले 83.51/$ पर खुला।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Happy Maha Ashtami 2024 : आज दुर्गा अष्टमी पर प्रियजनों को भेंजे ये शुभकामना Status, Vibes, Images

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button