शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर
सेंसेक्स 201अंक निफ्टी 51 अंक बैंकनिफ्टी 62 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l (11.15am)
stock market uper
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी बरकरार है l
सेंसेक्स 201अंक निफ्टी 51 अंक बैंकनिफ्टी 62 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l (11.15am)
आज सुबह 9.20am पर शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 374 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 51,399.48 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्सनिफ्टी 111.65 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 15,210.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सऊदी अरब से सप्लाई की चिंता कम होने से क्रूड में दूसरे दिन नरमी है।
ब्रेंट का भाव अड़सठ डॉलर के नीचे फिसला है। लेकिन सोने में चमक लौटी है। COMEX GOLD 1700 डॉलर के ऊपर आया है।
बॉन्ड यील्ड में नरमी से अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है।
टेक शेयरों में खरीदारी से NASDAQ पौने 4 फीसदी उछला है। नवंबर के बाद सबसे बड़ी रैली देखने को मिली है।
इधर एशिया की बढ़त पर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में भी 60 अंकों की मजबूती देखने को मिली है।