Stock Market – उतार चढाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सोने-चांदी में तेजी

सेंसेक्स 69 अंक निफ्टी 11 अंक बैंक निफ्टी 22 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

stock-market-volatile share-bazar news-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 69 अंक निफ्टी 11 अंक बैंक निफ्टी 22 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l (9.50am)

सोने के भाव मासिक आधार पर 2 साल की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।

शुक्रवार तक मार्च महीने में सोने के भाव में 9% से ज्यादा तेजी रही। हालांकि, शुक्रवार को सोने के भाव स्थिर रहे।

सोने के लिए जुलाई 2020 के बाद सबसे बेहतरीन महीना साबित हुआ है। जबकि, इस दौरान मेटल में 10.3% की तेजी देखने को मिली है।

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजार  बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स 73.58 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,065.10 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं निफ्टी 30.20 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 17,389.95 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

मार्च में ज्यादातर कंपनियों की बिक्री अनुमान से बेहतर रही। मारुति की SALES 2% घटी है,

लेकिन टाटा मोटर्स और एस्कॉर्ट्स की बिक्री में हल्की बढ़त देखनको मिली। वहीं टू-व्हीलर्स में हीरो ने 15% ज्यादा बाइक्स बेची है।

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

stock-market-volatile share-bazar news-updates-in-hindi

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 68.98 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,060.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं निफ्टी 122.20 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17,482.00 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 29.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 28,149.84 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.63 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.12 फीसदी चढ़कर 15,868.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 20,349.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 3,278.44 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

बैंकिंग संकट के नियंत्रण में होने और ब्याज दरों में बढ़त के दौर के अपने समाप्ति की ओर होने की उम्मीद के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 31 मार्च को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे।

पिछले कारोबारी दिन की रैली का आधार काफी बड़ा था। सेंसेक्स 1031 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 58992 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 279 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17360 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

GST-SGST जोक्स – तिवारीजी के यहाँ बेटा पैदा हुआ है नाम रखा-GST…गौरी शंकर तिवारी 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button