शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख
इस समय सेंसेक्स 516 अंक निफ्टी 163 अंक बैंकनिफ्टी 379 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.40am)
stockmarket india news updates in hindi market niche
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख है l
इस समय सेंसेक्स 516 अंक निफ्टी 163 अंक बैंकनिफ्टी 379 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.40am)
Coronavirus Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,091 नए मामले सामने आए हैं और 340 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं कल यानी 10 नवंबर को 11,466 नए मामले सामने आए थे और 460 लोगों की मौत हो गई थी।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,39,683 है। जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है।
रिकवरी रेट 98.25 फीसदी पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है।
आज सुबह शेयर बाजार (stockmarket india news updates in hindi market niche )
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 188.38 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 60164.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
वही निफ्टी 63.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17953.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) की कीमतें :
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
पिछले 26 दिनों में पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी।
वहीं डीजल पिछले 29 दिनों में 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था।
हालांकि, सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती कर रहे हैं।
इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (stockmarket india news updates in hindi market niche )
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 13.85 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60366.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
और निफ्टी 85.70 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 17931.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक स्टॉक मार्केट का हालचाल
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।
एशिया की बढ़त पर शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार DOW FUTURES में भी फ्लैट कारोबार हो रहा है।
अमेरिकी बाजार कल गिरावट पर बंद हुए थे। अक्टूबर में CPI महंगाई के 30 साल के हाई पर पहुंचने चिंता बढ़ी है।