
StockMarket Trading Down TataMotors LT Nifty BankNifty
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख है l लेकिन कुछ शेयरों में जोरदार तेजी का रुख हैl
दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
सड़कों पर पानी भरा हुआ है। ट्रेन देरी से चल रही हैं। कहीं कोई इमारत गिर रही है तो कहीं कोई गड्ढे में गिर रहा है।
मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने आज (25 जुलाई 2024) मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है। रात भर बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से वाहनों की आवाजाही के लिए अधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है।
IMD ने आज यानी 25 जुलाई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
सेंसेक्स 511अंक निफ्टी 152 अंक बैंकनिफ्टी 650 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
भारतीय रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया 2 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.72 /$ के मुकाबले 83.70/$ पर खुला l
भारतीय बाजार आज निफ्टी एक्सपायरी के दिन गिरकर खुले। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली।
आज बाजार ने प्री-ओपनिंग में ही कमजोरी के संकेत दिये थे। खराब ग्लोबल संकेत बाजार पर हावी नजर आ रहे हैं।
शेयर बाजार में कल 24 जुलाई को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,450 से नीचे रहा।
सेंसेक्स 200 अंक नीचे नजर आया। लेकिन मिड, स्मॉलकैप की चमक बरकरार रही। बाजार के अंत में सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 80,148.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 65.50 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,413.50 पर बंद हुआ।
निफ्टी में टॉप लूजर्स शेयरों में बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर और एक्सिस बैंक के स्टॉक्स शामिल रहे।
जबकि टॉप गेनर्स शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एनटीपीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक्स शामिल रहे।
सेक्टोरल मोर्चे पर हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस, मीडिया, टेलीकॉम और पावर इंडेक्सेस में 1-2 प्रतिशत की बढ़त रही।
जबकि एफएमसीजी और बैंक इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत नीचे नजर आये। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत ऊपर नजर आये।
StockMarket Trading Down TataMotors LT Nifty BankNifty
(इनपुट एजेंसी से भी)