
1-September-rules-change:आज यानि 1 सितंबर से हमेशा की तरह बहुत से पुराने नियम बदल गए है और नए बदलाव लागू(Rules Change)हो रहे है। जिनका सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ रहा है।
आज से टोल टैक्स,बैंक,प्रॉपर्टी,गैस सिलेंडर के दाम और इंश्योरेंस सहित कई सेक्टर्स से जुड़े नियम बदल गए(1-September-rules-change)है और नए नियम(new rules) लागू हो गए है,जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
चूंकि इनका सीधा असर आज आप पर पड़ने वाला है।चलिए बताते है विस्तार से:
Bank Holidays in September 2022:सितंबर में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक,जानें कब और कहां?
1सितंबर 2022 से जारी हुए ये नए नियम । 1-September-rules-change
आज से बढ़ गया टोल टैक्स
आज से यमुना एक्सप्रेस वे(Yamuna Expressway) पर टोल टैक्स बढ़ गया है।अब 1 सितंबर से छोटे वाहनों को प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा टोल चुकाना होगा।जबकि बड़े कमर्शियल वाहनों को प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल का पेमेंट करना होगा।
PNB : अकाउंट होल्डर्स को KYC न होने पर हो सकती है दिक्कत
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त तक हर हाल में केवाईसी कराने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर एक सितंबर से खाताधारकों को दिक्कतें होंगी। पीएनबी महीने भर से ग्राहकों को संदेश भेजकर आगाह कर रहा है।
प्रॉपर्टी : सर्किल रेट बढ़ने से घर खरीदना महंगा
अब आपको प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकार ने गाजियाबाद का सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ सर्किल रेट एक सितंबर, 2022 से लागू हो रहा है।
यह कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है।
आपको बता दें यह बदलाव केवल कामर्शियल गैस सिलेंडर(Commercial Gas Cylinder) पर हुआ है। जी हां,आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता(Commercial LPG Gas Cylinder price reduce) हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर(Domestic Gas Cylinder) की कीमतें अभी भी ज्यों की त्यों है।
जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
1 अगस्त से बदल रहे है कई जरुरी नियम,जानें क्या पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर
14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
- लेह 1299
- आईजोल 1205
- श्रीनगर 1169
- पटना 1142.5
- कन्या कुमारी 1137
- अंडमान 1129
- रांची 1110.5
- शिमला 1097.5
- डिब्रूगढ़ 1095
- लखनऊ 1090.5
- उदयपुर 1084.5
- इंदौर 1081
- कोलकाता 1079
- देहरादून 1072
- चेन्नई 1068.5
- आगरा 1065.5
- चंडीगढ़ 1062.5
- विशाखापट्टनम 1061
- अहमदाबाद 1060
- भोपाल 1058.5
- जयपुर 1056.5
- बेंगलुरू 1055.5
- दिल्ली 1053
- मुंबई 1052.5
rules-changes-बैंक-PF-रिचार्ज के लिए आज से बदलें नियम,जानें इनका असर
19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें
आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा।
वहीं, कोलकाता में पहले यह 2095.50 रुपये में मिलता था, लेकिन एक सितंबर से 1995.50 रुपये में मिल रहा है।
मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।
रेल का कर रहे है सफर तो जान लें ये बात,फिर से शुरु हो गई है ये सुविधाएं
1-September-rules-change