Amul दूध फिर हुआ महंगा,1 साल में आठ रूपये बढ़ चुकी है कीमत,जानें नया रेट
अमूल दूध के बढ़े हुए नए दाम आज से ही लागू हो गए है।अगर आप दूध खरीदने जा रहे है तो तीन रूपये अतिरिक्त चुकाने के लिए तैयार रहे।
Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre-here-details
नई दिल्ली:सरकार ने बजट 2023(Budget 2023)पेश करते हुए भला ही दावा किया हो कि आम आदमी को महंगाई(Inflation)से राहत प्रदान की गई है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिख रही है।
आज, 3 फरवरी 2023 को एक बार फिर से अमूल दूध(Amul Milk)महंगा हो गया है।अमूल ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये(Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre)है।
इससे आम आदमी को महंगाई का डबल अटैक पड़ा है।
चूंकि इसके साथ ही खाने-पीने की कई अन्य वस्तुएं पहले से ही महंगी हो रखी है।
अमूल दूध के बढ़े हुए नए दाम आज से ही लागू हो गए है।अगर आप दूध खरीदने जा रहे है तो तीन रूपये अतिरिक्त चुकाने के लिए तैयार(Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre)रहे।
अमूल कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि पशुओं का चारा महंगा हो गया है इसलिए उसे दूध के दाम बढ़ान पड़ गए है।
आपको बता दें कि देश में मदर डेयरी(Mother Dairy)और अमूल(Amul)दो प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनियां है और आम जनता पूरी तरह से इनपर निर्भर है।
अमूल दूध के साथ ही अब मदर डेयरी दूध के दाम भी फिर से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
अमूल दूध ने महज एक साल में ही दूध के दाम आठ रुपये तक बढ़ा दिए(Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre)है।
1 जुलाई से अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
अमूल दूध की नई बढ़ी कीमतें
-अमूल फुल क्रीम दूध की कीमत अब 66 रुपये हो गई है।
-वहीं आधा लीटर के लिए 33 रुपये चुकाने होंगे।
-अमूल ताजा का एक किलो का पैकेट 54 रुपये का होगा और आधा लीटर 27 रुपये में मिलेगा।
-भैंस का A2 दूध अब 70 रुपये प्रति किलो मिलेगा।
फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर
अच्छे दिन?”
अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।
पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं।
• फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
• फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटरअच्छे दिन❓️
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023
महंगाई डायन! सिलेंडर के बाद अमूल दूध भी हुआ महंगा,जानें नई कीमत
Amul-milk-price-hike-by-Rs-3-per-litre