breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजराज्यों की खबरें
Trending

BREAKING NEWS : मदर डेरी ने Delhi-NCR में दूध के दाम बढ़ाएं

breaking-news mother-dairy-hikes-milk-prices by-up-to-rs-3-per-litre-in-delhi-ncr

नई दिल्ली (समयधारा) : देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी मदर डेरी(MOTHER DAIRY) ने दिल्ली एनसीआर में दूध के दाम एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है l 

अब दिल्ली-एनसीआर  में मदर डेरी का दूध 3 रुपये महंगा मिलेगा l

गौरतलब है कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है।

इस साल मई में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया था।

आज से मदर डेरी दूध हुआ महँगा,पर ऐसे पा सकते है पुराने दाम पर ही दूध 

मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर दिया है।

अमूल ने कहा है कि उसने 15 दिसंबर, 2019 से दूध की कीमतों में 2 रुपये की देशव्यापी वृद्धि का फैसला किया है।

अब दिल्ली-एनसीआर  में टोकन दूध 40 रुपये लीटर(1000ml) की जगह 42 रुपये लीटर मिलेगा 

वही फुल क्रीम दूध 53 रुपये लीटर(1000ml) की जगह 55 रुपये मिलेगा l आधा लीटर फुल क्रीम का दूध 27 की जगह 28 रुपये में मिलेगा l 

breaking-news mother-dairy-hikes-milk-prices by-up-to-rs-3-per-litre-in-delhi-ncr

फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क (आधा लीटर)  अब 29 रूपए की जगह 30 रुपये में मिलेगा l 

 बात करें टोंड मिल्क की जो मदर डेरी का सबसे ज्यादा बिकता है वह 42 (1 लीटर) की जगह 45 रुपये में मिलेगा l 

आधा लीटर टोंड अब 22 की जगह 23 में मिलेगा l 

डबल टोंड मिल्क की कीमत 36 रुपये (1000ml) से 39 रुपये व 19 रुपये(500ml) से 20 रुपये कर दी है l 

गाय के दूध की कीमत में भी कंपनी ने 3 रुपये का इजाफा किया है l पहले 44 रुपये में मिलने वाला गाय का दूध अब 47 रुपये कर दिया है l

वही आधे लीटर गाय के दूध की कीमत 23 से बढाकर 24 कर दी है l  मदर डेरी ने दूध के कीमतों में बढ़ोतरी पर सफाई देते हुए कहा 

breaking-news mother-dairy-hikes-milk-prices by-up-to-rs-3-per-litre-in-delhi-ncr  

 ‘मॉनसून का मौसम आगे बढ़ने तथा अन्य प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों की वजह से विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता में भारी कमी आई है।

प्रतिकूल मौसम के असर से जानवरों के चारे की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है।

इन सब परिस्थितियों ने दुग्ध उत्पादकों को किए जाने वाले भुगतान पर असर डाला है।’

मदर डेयरी ने कहा कि 15 दिसंबर, 2019 से उसे दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने को मजबूर होना पड़ा है।

डेयरी ने कहा कि आमतौर पर जाड़े के मौसम में दूघ की कीमतें घटती हैं, लेकिन इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है।

पिछले कुछ महीनों में दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर भुगतान में लगभग छह रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है,

जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 20% अधिक है।

इस तरह से अब दिल्ली एनसीआर में कल से दूध महंगा हो जाएगा l 

breaking-news mother-dairy-hikes-milk-prices by-up-to-rs-3-per-litre-in-delhi-ncr

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button