![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
मुंबई, 4 अप्रैल : आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है।
आरबीआई ने रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है।
आरबीआई ने ब्याज दरों पर अपने रुख में कोई बदलाव ना करते हुए न्यूट्रल रुख कायम रखा है।
गौरतलब है की ऐसी आशंका जताई जा रही थी की लोकसभा चुनाव 2019 के चलते आरबीआई
इस बार रेपो रेट में कमी करेगा और हुआ ऐसे ही l
मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के 6 में से 4 सदस्य कटौती के पक्ष में थे।
आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी कटौती की है। रिवर्स रेपो रेट को 0.25 फीसदी कम करके
5.75 फीसदी कर दिया गया है जो अभी तक 6 फीसदी था।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया है
जबकि वित्त वर्ष 2021 के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 7.4 फीसदी रखा गया है।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020 का महंगाई अनुमान 3.8 फीसदी रखा है
जबकि वित्त वर्ष 2021 का महंगाई अनुमान 4.1 फीसदी रखा गया है।
आरबीआई का कहना है कि इस साल मॉनसून सामान्य रह सकता है
और वित्त वर्ष 2020 में ग्लोबल ग्रोथ 3.6 फीसदी रह सकती है।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही का रिटेल महंगाई अनुमान घटाते हुए 2.4 फीसदी रखा है।
आरबीआई की मॉनिटरी कमिटी की अगली बैठक 3-6 जून के बीच होगी।