![lpg-gas-cylinder-becomes-expensive-oil-companies-increased-it-by-rs-209,](/wp-content/uploads/2022/07/LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50-Domestic-LPG-Gas-price-latest-rate.webp)
नई दिल्ली:LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50-आम जनता पर आज फिर से महंगाई की मार पड़ी है। त्यौहारों का मौसम शुरू होने को है और सरकारी तेल कंपनियों ने आज,बुधवार 6जुलाई 2022 को फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए(LPG-Cylinder-price-increase)है।
हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज फिर से कटौती की गई(Commercial LPG Cylinder price slash)है और घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया(Domestic LPG Cylinder price hike)है।
आपको बता दें कि सरकार ने बीते दिनों ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की थी और इससे उम्मीद की जा रही थी कि आम जनता के रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती होगी,
लेकिन इसका उल्ट आज घरेलू गैस सिलेंडर(LPG) की कीमतों में फिर से इजाफा कर दिया गया(LPG-Cylinder-price-hike)है।
आज,बुधवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई(LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50)है।
जिसका नतीजा यह है कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है।
जी हां, अब दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर और ज्यादा महंगा हो गया है। आज से इसकी कीमत 1053 रुपये हो गई(LPG Gas Cylinder rate in Delhi Rs 1053)है।
इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक, नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपये ज्यादा देने(LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50)होंगे।
दिल्ली में अब एक 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है।
आम आदमी की बर्बादी की कगार! LPG के बाद CNG और PNG के बढ़े दामों का वार
हालांकि ऐसा पहली बार है कि घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े(Rasoi Gas cylinder mehnga hua) हैं और कमर्शियल के दाम घटे हैं।
कर्मशियल सिलेंडर पर जहां अभी 1 तारीख को 198 रुपए घटाए थे, वहीं, आज फिर इसमें लगभग नौ रुपये की कटौती हुई है।
दिल्ली में एक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत(Commercial LPG Gas Cylinder price)अबू 2,012 रुपये हो गई है। इसके पहले इसकी कीमत 2,022 रुपये थी।
LPG सिलेंडर की नई कीमतें (LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50-today)आज यानि 6 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं।
जानें घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों के लेटेस्ट दाम-Domestic-LPG-Gas-price-latest-rate
14.2 किलोग्राम
दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता- 1,079 रुपये
मुंबई- 1,052 रुपये
चेन्नई- 1,068 रुपये
19 किलोग्राम
दिल्ली- 2,012 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता- 2,132 रुपये
मुंबई- 1,972 रुपये
चेन्नई- 2,177 रुपये
बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder price slash)में यह दो महीनों में तीसरी कटौती है। इसके पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया था।
कमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे। फिर, 1 जुलाई, 2022 को इसमें 198 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद से अभी हल्की सी कटौती आई है।
महंगाई का ढाईसौ प्रहार, LPG गैस सिलिंडर के दाम 250 रुपये बढ़े
LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50-