New Rules: 1जुलाई से बदल रहे है ये नियम,आपकी जेब पर डालेंगे असर,जानें सबकुछ
1 जुलाई से बैंक,एटीएम, कैशविद्ड्राल और एलपीजी गैस सिलेंडर से जुड़े कई नए नियम लागू हो रहे है....
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG
नई दिल्ली:नया महीना और नए नियम। 1 जुलाई से आपकी दिनचर्या से जुड़े बहुत अहम बदलाव होने जा रहे है,जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
जी हां,1 जुलाई से बैंक,एटीएम, कैशविद्ड्राल और एलपीजी गैस सिलेंडर से जुड़े कई नए नियम लागू हो रहे(New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG) है।
इसलिए बहुत जरुरी है कि आप समय रहते 1जुलाई से बदल(rules change 1 July) रहे नए नियमों को जान लें।
जहां तक बैंकिंग सेक्टर की बात है तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैक ऑफ इंडिया(State Bank of India) ATM कैश विद्ड्रॉल, चेक बुक स्लिप और बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जोकि 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे।
इतना ही नहीं, एक्सिस बैंक,सिंडिकेट बैंक कस्टमर्स के लिए भी बैंक 1जुलाई से बहुत अहम बदलाव कर रहा है,जिनका जानना आपके लिए बहुत जरुरी है।
साथ ही आपकी रसोई गैस सिलेंडर यानि LPG की कीमतों और TDS के नियमों में भी बदलाव हो रहा है।
तो चलिए अब आपको विस्तार से बताते है कि 1जुलाई से बैंक,एटीएम,टीडीएस और गैस सिलेंडर के कौन से नए नियम लागू हो रहे है:
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG:
SBI और अन्य बैंकों से कैश विदड्रॉल पर चार्ज
SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों के लिए एक जरूरी खबर है। बैंक ने इस खाते के लिए 1 जुलाई 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू करने का फैसला किया है।
नए चार्ज एटीएम से कैश विदड्रॉल और चेकबुक के इस्तेमाल पर लागू होंगे। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स के लिए अतिरिक्त वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रभाव में आ रही हैं।
ब्रांच से या फिर ATM से BSBD खाते से कैश निकासी (Cash Withdrawal) के मामले में महीने में 4 बार (एटीएम और ब्रांच मिलाकर) मुफ्त में कैश निकाला जा सकेगा।
इसके बाद बैंक चार्ज वसूलेगा, जो कि ब्रांच चैनल/एटीएम में प्रति कैश निकासी 15 रुपये+जीएसटी तय किया गया।
SBI एटीएम(SBI ATM) के अलावा, दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू है।
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG
SBI चेकबुक चार्ज
एसबीआई BSBD खाताधारकों को एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक मुफ्त में देगा। उसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे।
25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे। 10 चेक वाली इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा।
वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सर्विस चार्ज से छूट दी गई है।
SBI के मुताबिक, BSBD खाताधारकों के लिए ब्रांच चैनल/एटीएम/सीडीएम के जरिए नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस (Non Financial Transactions) पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
फिर चाहे ये ट्रांजेक्शन एसबीआई के एटीएम से किए जाएं या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से। इसी तरह बैंक ब्रांच व अल्टरनेट चैनल्स के माध्यम से ट्रांसफर ट्रांजेक्शंस पर भी कोई चार्ज नहीं वसूलेगा।
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG
Axis बैंक के ग्राहकों के लिए SMS चार्ज
एक्सिस बैंक SMS अलर्ट चार्ज बढ़ा रहा है। हर महीने एक निश्चित 5 रुपये का चार्ज लगाने के बजाय बैंक ने हर SMS अलर्ट पर 25 पैसे (महीने में अधिकतम 25 रुपये तक) लगाने का फैसला किया है।
हालांकि, प्रमोशनल टेक्स्ट मैसेज और OTP वाले मैसेज पर यह लागू नहीं होगा।
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG
सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का IFSC कोड बदलेगा
सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। बैंक की शाखाओं के मौजूदा IFSC 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे।
1 जुलाई 2021 से नए IFSC लागू होंगे। इसलिए ग्राहक 30 जून तक नए IFSC अपडेट कर लें ताकि उनकी बैंकिंग गतिविधियां न रुकें।
सिंडिकेट बैंक का 1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक (Canara Bank) में विलय हो चुका है।
अब सिंडिकेट बैंक की सभी शाखाएं केनरा बैंक की शाखाओं के तौर पर काम कर रही हैं।
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG
टीडीएस(TDS) के नए नियम
फाइनेंस एक्ट 2021 के लागू होने के बाद टीडीएस में कुछ जरूरी बदलाव (TDS Rules Changing From 1st July) किए गए हैं।
ये बदलाव नया सामान खरीदने (TDS Rules for goods purchase) और आईटीआर फाइल (TDS Rules for non itr filers) नहीं करने वालों से जुड़े हैं।
1 जुलाई से ये नए बदलाव प्रभावी हो जाएंगे। सामान खरीदने के टीडीएस से जुड़े नियम बदलेंगे और साथ ही आईटीआर फाइल नहीं करने वालों पर पहले से अधिक जुर्माना लगाया जाएगा।
1 जुलाई से 206एबी सेक्शन भी प्रभाव में आ जाएगा। इसके तहत अगर विक्रेता ने दो साल तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो यह टीडीएस 5 फीसदी हो जाएगा।
यानी पहले जो टीडीएस सिर्फ 0.10 था, उसके 5 फीसदी होने का मतलब है कि टीडीएस की दर 50 गुना बढ़ जाएगी।
अगर पिछले वित्त वर्ष में टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) 50 हजार रुपये से ज्यादा है तो भी TDS कटौती 5 फीसदी की दर से की जाएगी।
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
सरकारी तेल कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दामों में बदलाव करती हैं।
इससे पहले 1 जून, 1 मई और 1 अप्रैल को गैस कंपनियों ने LPG Gas Cylinder की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था।
उससे पहले मार्च में एलपीजी सिलेंडर(LPG Cylinder Price) की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई थी।
फरवरी में रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई थी।
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
New-rules-change-from-1-july-for-Bank-ATM-LPG