अब आपका Pension और PF अकाउंट अलग कर सकती है सरकार,ये है कारण
ईपीएफओ में कर्मचारी और उनकी ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी की तरफ से 12-12 फीसदी यानी कुल 24 परसेंट का योगदान प्रॉविडेंट फंड(PF) में किया जाता है...
Now-govt-planning-to-separate-your-pension-and-PF-accounts
नई दिल्ली:EPFO के 6 करोड़ कर्मचारियों के पेंशन और प्रॉविडेंट फंड अकाउंट्स को अब अलग-अलग करने पर सरकार विचार कर रही है।
कहा जा रहा है कि इसके पीछे सरकार की मंशा यह है कि जब कर्मचारी अपनी नौकरी से रिटायर हो,तब उनके पास पेंशन का अच्छा-खासा पैसा उपलब्ध हो।
Pension फंड से कर्मचारी नहीं निकाल सकेंगे पैसा
गौरतलब है कि ईपीएफओ में कर्मचारी और उनकी ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी की तरफ से 12-12 फीसदी यानी कुल 24 परसेंट का योगदान प्रॉविडेंट फंड(PF) में किया जाता है।
इसमें 8.33 परसेंट हिस्सा EPS(Employees Pension Scheme) में जमा किया जाता है और बाकी की रकम प्रॉविडेंट फंड में जमा की जाती है।
अक्सर कर्मचारी जब कभी भी अपने अपने प्रॉविडेंट फंड(Provident Fund) से पैसे निकालते हैं तो वे अपने पेंशन अकाउंट(Pension account) से भी पैसे निकाल लेते हैं, चूंकि ये एक सिंगल अकाउंट होता है।
अंग्रेजी वेबसाइट Mint में छपी एक खबर के अनुसार,केंद्र सरकार का मानना है कि पेंशन और प्रॉविडेंट फंड अकाउंट अलग होने के बाद कर्मचारी पेंशन फंड पैसे नहीं निकाल सकेंगे।
कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में लोगों ने खूब निकाले पैसे
Now-govt-planning-to-separate-your-pension-and-PF-accounts
सरकार के इस कदम को पेंशन रिफॉर्म की तरह देखा जाएगा।
Mint में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद यह दिक्कत अधिक बढ़ गई, चूंकि इस दौरान करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियों से हाथ धो दिया।
31 मई 2021 तक कुल 76.3 लाख लोगों ने कोविड एडवांस(COVID Advance) के रूप में इन अकाउंट्स से पैसे निकाले हैं।
1 अप्रैल 2020 से 3.9 करोड़ क्लेम्स, जिसमें कोविड एडवांस भी शामिल हैं EPFO ने 19 जून, 2021 तक सेटल किए हैं।
पेंशन फंड और PF को अलग करने पर विचार
Now-govt-planning-to-separate-your-pension-and-PF-accounts
Mint की खबर के अनुसार, नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया है कि EPFO में PF और पेंशन स्कीम का अलग-अलग होना बेहद जरूरी है।
जरूरत के वक्त PF से पैसा निकालने में कोई दिक्कत नहीं, पेंशन अकाउंट को हाथ नहीं लगाना चाहिए।
इस अधिकारी ने बताया कि एक इंटरनल सरकारी पैनल ने EPF और EPS अकाउंट्स को अलग-अलग करने की सलाह दी थी।
जिस पर इस वर्ष के आरंभ में (TheEmployees’ Provident Fund Organization)EPFO बोर्ड की बैठक में भी विचार-विमर्श और चर्चा हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि यदि किसी वजह से कोई सब्सक्राइबर पेंशन फंड से पैसा निकालता भी है, तो उसे बदली हुई वैल्यू दिखाई देगी यानी रिटायरमेंट के बाद पेंशन कम हो जाएगी।
मैच्योरिटी से पहले निकासी को कम करने के लिए, जब कोई सब्सक्राइबर पेंशन फंड तोड़ेगा तो उसे कुछ इनसेंटिव्स नहीं मिल सकेंगे।
Now-govt-planning-to-separate-your-pension-and-PF-accounts