Paytm का इस्तेमाल हुआ महंगा,अब चुकाने पड़ेंगे एक्सट्रा चार्ज,जानें सारी डिटेल्स
कोरोना काल में मोबाइल वॉलेट पेटीेएम का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। यूजर्स क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसा डालकर धड़ल्ले से ट्रांजैक्शन कर रहे हैं....
Paytm users now have to pay extra charges
नई दिल्ली: अगर आप पेटीएम यूजर है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अब Paytm का इस्तेमाल आपके लिए महंगा हो गया है।
अगर आप डिजिटल मोबाइल वॉलेट Paytm से बिजली-पानी का बिल भरते है, गैस सिलेंडर का भुगतान करते है,ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदते है,अपने मोबाइल या डीटीएच का रिचार्ज करते है
या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए क्रेडिट कार्ड से पेटीेएम का इस्तेमाल करते है तो आपको एक्सट्रा चार्ज देने (Paytm users now have to pay extra charges)पड़ेंगे।
दरअसल, कोरोना काल में मोबाइल वॉलेट पेटीेएम का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। यूजर्स क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेटीएम वॉलेट(Paytm Wallet) में पैसा डालकर धड़ल्ले से ट्रांजैक्शन कर रहे हैं।
इसलिए अब कंपनी ने कहा है कि अगर कोई यूजर पेटीेएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे एड करता है, तो उसे 2.5 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा।
वैसे,यह नियम 15 जनवरी 2021 से लागू हो चुका है।हालांंकि अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से पैसा एड करते हैं तो आपको 3 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा।
कई यूजर्स का कहना है कि पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा जोड़ने पर उन्हें 2.07 फीसदी का चार्ज लग रहा है। वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें 4.07 फीसदी का चार्ज लग रहा है।
जानें Paytm इस्तेमाल पर एक्सट्रा चार्ज कब से लग रहा था
Paytm users now have to pay extra charges
इससे पहले 15 अक्टूबर 2020 से कोई व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा डालता था तो उसे 2 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना होता था।
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में 100 रुपये एड करते थे तो आपको क्रेडिट कार्ड से 102 रुपये का पेमेंट करना होता था। हालांकि, किसी भी मर्चेंट साइट पर पेटीएम से पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
हालांकि पेटीएम से Paytm वॉलेट में ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी 2020 को भी नियमों में बदलाव किया गया था। महीने में क्रेडिट कार्ड(Credit Card) से 10 हजार रुपये से ज्यादा मनी एड करने पर कंपनी ने 2 फीसदी का चार्ज लेना शुरू कर दिया था।
Paytm users now have to pay extra charges