अबकी बार नहीं थम रही,महंगाई की मार!पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े,जानें नई कीमतें
सरकार का तर्क है कि वैश्चिवक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है,जबकि सरकार यह बिल्कुल नहीं बताती कि जब-जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें एकदम गिर गई थी,तब भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी क्यों की जा रही थी।
Petrol-diesel-price-hike-by-35-paise-today-petrol-diesel-rate
नई दिल्ली:देश में महंगाई अपने चरम पर पहुंच रही है। महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार के राज में आम आदमी के लिए जहां एक ओर,दूध(Milk Price hike)सरसों का तेल,प्याज,टमाटर,सहित अन्य सब्जियां और दालें खरीदना मुश्किल हो गया है,
तो वहींं रसोई गैस सिलेंडर(LPG Cylinder price hike),पीएनजी(PNG price hike) और सीएनजी(CNG price)के साथ-साथ रोजाना पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और अबकी बार बहुत बुरी पड़ रही है महंगाई की मार।
शनिवार को देश में फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ (Petrol-diesel-price-hike)गए,जिससे दिल्ली में अब पेट्रोल 105 रुपये के पार बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमतों में भी अब इजाफा हो चुका है और डीजल 94.87 रुपये बिक रहा है।
Petrol-Diesel के दाम फिर बढ़े, 100 के पार तेल दे दाम, जानियें आज की कीमतें
सरकार का तर्क है कि वैश्चिवक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है,जबकि सरकार यह बिल्कुल नहीं बताती कि जब-जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें एकदम गिर गई थी,तब भी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी क्यों की जा रही थी।
भारत में आज पेट्रोल की कीमतों में 30 से 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है और डीजल की कीमतों में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई(Petrol-diesel-price-hike-by-35-paise-today-petrol-diesel-rate) है।
अकेले अक्टूबर माह की बात करें तो महज तीन दिन को छोड़कर,ऐसा 13वीं बार हो रहा है जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है।
बाप रे बाप…! सिर्फ 4 दिनों में फिर बढ़े LPG Cylinder के दाम, तेरा क्या होगा सिलिंडर..?
इसका असर देश की मुद्रास्फीति दर पर पड़ रहा है। सभी चीजें आम आदमी की थाली से गायब होती जा रही है और महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है।
दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 35 पैसे की वृद्धि के साथ अपने उच्चतम स्तर 105.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
Swiggy, Zomato फूड एप्स को देना होगा GST, पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में नहीं
Petrol-diesel-price-hike-by-35-paise-today-petrol-diesel-rate
तो वहीं, डीजल की कीमत में भी 35 पैसे की वृद्धि हुई, जिसके बाद दिल्ली में डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर है।
फेस्टिव सीजन में गरीब और मिडिल क्लास पर महंगाई का बहुत बुरा असर पड़ रहा है। कोरोनाकाल में जहां खान-पान पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है,वहां आम आदमी के लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है।
आपकी जेब पर फिर बढ़ा बोझ!आज से महंगी हो गई CNG और PNG,जानें नई कीमत
अभी तक अकेले अक्टूबर में पेट्रोल 3.85 रुपये हुआ महंगा
Petrol-diesel-price-hike-by-35-paise-today-petrol-diesel-rate
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन है। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
सितंबर के आखिरी हफ्ते में बढ़े दाम के बाद यह पेट्रोल की कीमतों में 15वीं बार और डीजल की कीमतों में 18वीं बार बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर की आज 16 तारीख है और इससे पहले सिर्फ 3 दिन को छोड़कर 13 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। अक्टूबर में अब तक पेट्रोल 3.85 रुपये महंगा हुआ है।
वहीं डीजल के इस महीने अब तक 4.35 रुपये दाम बढ़ गए हैं। अभी अक्टूबर का आधा महीना बचा ही है।
जानिए बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के 16 अक्टूबर के रेट
Petrol-diesel-price-hike-by-35-paise-today-petrol-diesel-rate
मुंबई में पेट्रोल 111.43 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है।
मुंबई में डीजल 102.15 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.11 रुपये और डीजल 97.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.70 रुपये और डीजल 98.59 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 109.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.00 रुपये प्रति लीटर है।
आपके डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो सकती है फेल,आज से बदल गए auto-debit-payment के नियम
वहीं हैदराबाद में पेट्रोल 109.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
आगरा: पेट्रोल 101.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.07 रुपये प्रति लीटर
अहमदाबाद: पेट्रोल 101.87 रुपये प्रति लीटर, डीजल 101.17 रुपये प्रति लीटर
इलाहाबाद: पेट्रोल 102.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर
औरंगाबाद: पेट्रोल 112.42 रुपये प्रति लीटर, डीजल 103.10 रुपये प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल 113.73 रुपये प्रति लीटर, डीजल 103.03 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर: पेट्रोल 106.06 रुपये प्रति लीटर, डीजल 102.38 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 101.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल 93.59 रुपये प्रति लीटर
Petrol-diesel-price-hike-by-35-paise-today-petrol-diesel-rate