breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

ध्यान दें! क्या आपका पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट है? जानें क्या है नए नियम

आज हम आपको उन नए नियमों के बारे में बताते है जिनका असर आपकी जेब पर निश्चित तौर पर पड़ने वाला है...

Post office saving account new rule-minimum balance

नई दिल्ली:आम आदमी आज के अनिश्चित दौर में निवेश के लिए सबसे ज्यादा भरोसा जिस पर करता है वह  है पोस्ट ऑफिस(Post office)।

चूंकि बैंक भले ही दीवालिया हो जाएं लेकिन आज तक पोस्ट ऑफिस में रखा आपका पैसा सुरक्षित ही माना जाता है। अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट(Saving Account)है,

तो आज हम आपको उन नए नियमों के बारे में बताते है जिनका असर आपकी जेब पर निश्चित तौर पर पड़ने वाला है।

दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने सेविंग अकाउंट के लिए कुछ नए नियम (Post office saving account new rule)निकाले है या कहे कि कुछ नियमों में कुछ बदलाव किए हैं।

पोस्ट ऑफिस ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) की लिमिट में बदलाव किया है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट नए नियम

Post office saving account new rule-minimum balance

-पहले मिनिमम बैलेंस की लिमिट 50 रुपये थी। जिसे अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।

यह नियम 11 दिसंबर से लागू हो जाएगा अर्थात 11 दिसंबर के बाद से यदि आपके सेविंग अकाउंट में 500 रुपये से कम हैं तो उस बैलेंस को जरूर मेंटेन कर लें।

-हां अगर आपके पास चेक बुक नहीं है तो फिर आप 50 रुपये मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं।

-सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी होगा। इसके बिना अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे।

 

मिनिमम बैलेंस से कम होने पर लगेगा जुर्माना

नए नियमों के मुताबिक अब मिनिमम बैलेंस 500 रुपये कर दिया गया(Post office saving account minimum balance now Rs 500)है।

यदि आप मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रख पाते हैं तो आपको 100 रुपये जुर्माना देना होगा

इतना ही नहीं अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है। यानी एक भी पैसा नहीं है तो पोस्ट ऑफिस आपका अकाउंट बंद (close) कर देगा।

 

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को आधार से लिंक करना है जरूरी

Post office saving account new rule-minimum balance

अगर आपका सेविंग अकाउंट आधार से लिंक (Link Account With Aadhar) नहीं है तो कई तरह की सरकारी सुविधाओं से अलग हो जाएंगे।

इसलिए अकाउंट को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी है। पोस्ट ऑफिस ने इस मामले में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

जिसमें कहा गया है कि आधार कार्ड लिंक होने पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स अब डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) का लाभ ले सकते हैं।

 

Post office saving account new rule-minimum balance

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button