breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

RBI का फरमान-जल्द जारी होंगे 100 और 200 रुपये के नए नोट,तो क्या बंद होंगे पुराने नोट? जानें यहां

लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आपके पुराने 100,200 रुपये के नोटों का क्या होगा? इनका चलन रहेगा या नोटबंदी होगी? चलिए बताते है विस्तार से

नई दिल्ली:RBI will be issue Rs 100 and Rs 200 new notes-भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने जल्द ही 100 और 200 रुपये के नए नोट चलन में लाने का एलान किया है।

सिर्फ 100 और 200 रुपये के नोट ही नहीं बदले जाएंगे बल्कि 50 रुपये के भी नए नोट जारी किए(RBI will be issue Rs 100 and Rs 200 new notes)जाएंगे।

सभी जारी इन नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा(Sanjay Malhotra)के हस्ताक्षर होंगे। 50, 100 और 200 रुपये के नए नोटों पर सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से और पुख्ता किया जाएगा।

आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने 500 रुपये के नोट भी बदले थे और उनपर सिक्योरिटी फीचर बढ़ाया था।

अब रिजर्व बैंक ने RBI के नए गवर्नर संजय मल्‍होत्रा के साइन वाले 50, 100 और 200 रुपये के नोटों में बदलाव करने की घोषणा की है।

RBI का कहना है कि नोटों की जालसाजी को रोकने के इरादे से इस कदम उठाया जा रहा है।

हालांकि जारी नए नोटों के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह एक सामान्य प्रक्रिया है और जब भी नए गवर्नर की नियुक्ति होती है तो उनके साइन वाले नए करेंसी नोट जारी किए जाते है।

लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आपके पुराने 100,200 रुपये के नोटों का क्या होगा? इनका चलन रहेगा या नोटबंदी होगी? चलिए बताते है विस्तार से(RBI will be issue Rs 100 and Rs 200 new notes-what about old notes-know here).

 

RBI will be issue Rs 100 and Rs 200 new notes- what about old notes-know here
100-200 के नए नोट जारी करेगा आरबीआई

 

नए नोटों में क्या होगा खास?

100 और 200 रुपये वाले नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 100 रुपये और 200 रुपये के मौजूदा नोटों जैसा ही(RBI will be issue Rs 100 and Rs 200 new notes)होगा।

इनके कलर और पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। बस सिक्योरिटी फीचर को बढ़ाया जा सकता है।

 

 

 

तो आपके क्या पुराने 100,200 के नोट चलन में नहीं रहेंगे?

RBI ने स्पष्ट किया है कि पुराने 100 और 200 के नोट पहले की ही तरह चलन में बने रहेंगे उन्हें चलन में बंद या बदला नहीं जाएगा। जी हां, आपके पुराने नोटों की वैधता पूरी तरह बनी रहेगी।

RBI ने कहा है कि ये नोट जल्द ही बैंकों और एटीएम(ATM)में उपलब्ध होंगे।

 

RBI ने Repo Rate में नहीं किया कोई बदलाव, UPI को लेकर बड़ा ऐलान

 

आखिर क्यों बदले जा रहे हैं फिर से नोट?
RBI का कहना है कि सिस्टम में कैश की सप्लाई को बनाए रखने और बैंकिंग सिस्टम में स्टेबिलिटी के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। साथ ही, हमेशा नए गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना RBI का एक रेगुलर प्रोसेस होता है।

 

 

कौन है RBI के नए गवर्नर ?

RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा बने(RBI new governor Sanjay Malhotra)है। संजय मल्होत्रा ने 11 दिसंबर 2024 को RBI गवर्नर का पद संभाला है। उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है.मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं।

 

 

 

देश में नोटबंदी 8 नवंबर 2016 को हुई थी

सत्ता में आने के महज दो साल के भीतर ही मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी यानी Demonetarization के अंतर्गत 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से हमेशा के लिए बाहर कर दिए थे।

तब से लेकर अभी तक RBI महात्मा गांधी सीरीज के कई नए नोट जारी कर चुकी है। ये सभी नोट साइज और कलर में पुराने नोटों से बिल्कुल अलग हैं।

Cardless Cash Withdrawal:अब बिना कार्ड के किसी भी बैंक के ATM से निकाल सकेंगे कैश-RBI

 

 

 

नोटबंदी के बाद भारत में कितना हो रहा कैश का उपयोग

रिपोर्ट के मुताबिक, 2,000 के नोट(2000 Notes)बंद करने के बावजूद, देश में कैश का प्रचलन पहले से भी कई ज्यादा गुना बढ़(Cash circulation increase after notebandi) गया है।

RBI के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि मार्च 2017 में कैश सर्कुलेशन जहां, 13.35 लाख करोड़ था, वहीं मार्च 2024 तक यह बढ़कर हो 35.15 लाख करोड़ हो गया।

इसके अलावा, UPI के जरिए डिजिटल लेन-देन भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

मार्च 2020 में UPI ट्रांजैक्शन 2.06 लाख करोड़ था, वहीं फरवरी 2024 तक यह बढ़कर हो गया 18.07 लाख करोड़ हो गया। जबकि, पूरे 2024 की बात करें तो इस साल डिजिटल ट्रांजैक्शन लगभग 172 बिलियन का हुआ है।

 

RBI का Mastercard पर बैन,क्या ग्राहकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड होंगे ब्लॉक?SBI,ICICI,Axis,HDFC,Yes Bank पर पडे़गा प्रभाव?

 

 

 

RBI will be issue Rs 100 and Rs 200 new notes

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button