breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Rules change: Tax से लेकर UPI तक 1 अप्रैल से बदल गए ये 14 बड़े नियम,डालेंगे आपकी जेब पर असर

1 अप्रैल 2025 से टैक्स,बैंकिंग,यूपीआई,एलपीजी सिलेंडर की कीमतें,जीएसटी,एटीएम ट्रांजेक्शन और डिजिटल डाटा संरक्षण सहित कई नए नियम लागू हो रहे है। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने जा रहा है।

नई दिल्ली:Rules change from 1st April 2025-Tax-Banking-LPG-UPI impact on you-नए वित्तवर्ष(New Financial Year)का आज यानि 1 अप्रैल 2025 से आगाज़ हो गया है और इसके साथ ही आपकी जिंदगी से जुड़ी कई अहम सेवाओं के लिए नियम भी बदल गए (Rules change from 1st April 2025) है। जिनके  बारे में आपके लिए जानना जरुरी है।

1 अप्रैल 2025 से टैक्स(New Tax Slab),बैंकिंग,यूपीआई(UPI),एलपीजी सिलेंडर की कीमतें(LPG Cylinder Price),जीएसटी(GST),एटीएम ट्रांजेक्शन(ATM) और डिजिटल डाटा संरक्षण सहित कई नए नियम लागू(Rules Change) हो रहे है।

इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने जा रहा(Rules change from 1st April 2025-Tax-Banking-LPG-UPI impact on you)है।

आप नौकरीपेशा हो या बिजनेस करने वाले हर नागरिक की वित्तिय स्थिति पर आज यानि 1 अप्रैल से लागू हो रहे नए बदलें नियमों का असर पड़ रहा है। चलिए बताते है इनके बारे में विस्तार से:

 

Rules change from 1st April 2025-Tax-Banking-LPG-UPI impact on you:

1.नया टैक्स स्लैब लागू

आज यानि 1 अप्रैल से नया टैक्स स्लैब लागू हो रहा है,जिसके तहत मिडिल क्लास के लिए सालाना 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री कर दी गई है।

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26(Union Budget 2025-26) में मध्यमवर्ग को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी थी।

इसमें 1 अप्रैल 2025 से वार्षिक 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री होगी, किंतु यह राहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जो नए टैक्स रिजीम को चुनते हैं।

असेसमेंट ईयर 2025-26 आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है। अर्थात अब से नया टैक्स स्लैब डिफॉल्ट होगा।

यदि कोई टैक्सपेयर 80C का बेनिफिट लेने के लिए ओल्ड टैक्स रिजीम के अंतर्गत टैक्स फाइल करना चाहता है, तो उसे इसका विकल्प अलग से चुनना होगा।

जबकि इससे पहले ओल्ड टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट था और टैक्स पेयर को आजादी थी कि वह अपनी मर्जी से नए टैक्स स्लैब को चुनें या पुराने के तहत ही टैक्स देते रहे।

2. UPI ट्रांजेक्शन नियमों में बदलाव

1 अप्रैल, 2025 से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजैक्शन को बंद करने वाली है, जो लंबे से इनएक्टिव हैं।

यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई पुराना नंबर लिंक्ड है, जो लंबे समय से बंद है तो UPI ट्रांजैक्शन को जारी रखने के लिए आपको 1 अप्रैल, 2025 से पहले बैंक अकाउंट से नया नंबर लिंक करना होगा।

अगर आप 1 अप्रैल, 2025 से पहले इस काम को पूरा नहीं करते हैं तो  आपको UPI से ट्रांजैक्शन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

3. GST नियमों में बदलाव

भारत सरकार नए फाइनेंशियल ईयर में GST (Goods and service tax) के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है।

इसके तहत 1 अप्रैल 2025 से इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम लागू होने जा रहा है। इस बदलाव का मकसद राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू के सही डिस्ट्रीब्यूशन की गारंटी देना है।

यह बदलाव GST सिस्टम को और ज्यादा स्ट्रीमलाइन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ISD सिस्टम से न केवल राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूट होगा, बल्कि व्यवसायों को भी अपनी टैक्स लायबिलिटी को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी।

4. सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी

1 अप्रैल से, अगर आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Savings Account Minimum Balance)नहीं है, तो बैंक आप पर जुर्माना लगा सकते हैं।  

विभिन्न बैंकों की मिनिमम बैलेंस लिमिट अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए जुर्माने से बचने के लिए अपने बैंक की पॉलिसियों को समझना जरूरी है।

5. LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव

जैसा कि आपको पता है हर महीने की शुरुआत में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Prices) को पहले रिव्यू किया जाता है और फिर उसमें संशोधन किया जा है।

1 अप्रैल से तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

बता दें अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों और डॉलर – रुपए के एक्सचेंज रेट के आधार पर हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत तय की जाती है

 

6. ATM से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव

  • 1 अप्रैल से कई बैंक ATM ट्रांजैक्शन के नए नियम लागू कर रहे हैं।
  • दूसरे बैंकों के ATM से महीने में सिर्फ 3 बार मुफ्त निकासी की अनुमति होगी।
  • 1 मई से अतिरिक्त निकासी पर 2 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
  • फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर 21 रुपये की जगह 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क लगेगा।

 

 

7. डिविडेंड पाने के लिए पैन-आधार करना होगा लिंक

अगर आपका पैन-आधार लिंक(PAN-Aadhaar link)नहीं तो 1 अप्रैल से आपको स्टॉक्स पर डिविडेंड नहीं मिलने वाला है।

इसके साथ ही कैपिटल गेन पर TDS की कटौती भी बढ़ जाएगी और आपको फॉर्म 26AS में कोई क्रेडिट भी नहीं मिलेगा।

 

Rules change from 1st April 2025-Tax-Banking-LPG-UPI impact on you

 

8. सेविंग अकाउंट और FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव

कई बैंक 1 अप्रैल से सेविंग अकाउंट और FD की ब्याज दरों में बदलाव करने जा रहे हैं। SBI बैंक, HDFC बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और IDBI बैंक जैसे कई बैंकों ने अपनी FD और स्पेशल FD के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर एक अप्रैल से लागू होने वाली ब्याज दरों को चेक कर सकते हैं।

 

 

9. अब FD होगी ज्यादा फायदेमंद

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 1 अप्रैल से FD, RD और इस तरह की दूसरी सेविंग स्कीम्स पर बैंक 1 लाख रुपये तक के ब्याज पर TDS नहीं काटेगा। ध्यान दे कि यह लिमिट सीनियर सिटीजन के लिए तय की गई है, उनके लिए पहले ये लिमिट 50 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 1 लाख रुपये कर दिया गया है।

वहीं, दूसरे निवेशकों को भी राहत दी गई है, और उनके लिए इस लिमिट को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।

यानी सीनियर सिटीजन को FD पर अगर  एक साल में 1 लाख रुपये तक का इंटरेस्ट मिलता है तो उस पर कोई TDS नहीं कटेगा।  सीनियर सिटीजन के लिमिट को सीधा डबल कर दिया गया है, जिससे उन्हें काफी फायदा होगा।

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसियों से भी)

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button