breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Rules Change From 1st March 2025: 1 मार्च से बदल गए ये 7 नियम,आपकी जिंदगी पर डालेंगे असर,जानें अभी

1 मार्च 2025 से कई नए नियम(March 2025 new rule)जारी हो रहे है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर,यूपीआई पेमेंट और आपकी एफडी की ब्याज दरों तक कई सेवाओं से संबंधित नियमों में बदलाव किया गया(Rules Change From 1st March 2025 for LPG-price-UPI-FD-EPFO-UAN activation)है।

नई दिल्ली:Rules Change From 1st March 2025:आज से मार्च का महीना शुरू हो गया है। हर बार की तरह नया महीना शुरू होते आपकी जिंदगी से जुड़ी कई अहम सेवाओं के लिए नियम बदल गए(Rules Change)है,जिनका सीधा असर आपके बजट और जेब पर पड़ने वाला है।

1 मार्च 2025 से कई नए नियम(March 2025 new rule)जारी हो रहे है।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर,यूपीआई पेमेंट और आपकी एफडी की ब्याज दरों तक कई सेवाओं से संबंधित नियमों में बदलाव किया गया(Rules Change From 1st March 2025 for LPG-price-UPI-FD-EPFO-UAN activation)है।

नका असर आपकी दिनचर्या पर पड़ना स्वाभाविक है।

इसलिए आज हम आपको विस्तार से उन नए नियमों के बारे में बता रहे है जिन्हें 1 मार्च 2025 से बदल दिया गया(Rules Change From 1st March 2025)है। चलिए जानते है विस्तार से यहां:

Rules Change From 1st March 2025 for LPG-price-UPI-FD-EPFO-UAN activation-mutual funds-bank holidays
1 मार्च 2025 से बदले नियम

 

1.LPG सिलेंडर के दाम 

हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर(LPG Cylinder Price) और पीएनजी/CNG की कीमतों(CNG-PNG Price)को नए सिरे से तय करती है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है।

त्यौहारों का मौसम है। ऐसे में जनता रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025(Delhi Assembly Elections 2025) में मोदी सरकार ने वायदा भी किया था कि मार्च महीने में होली(Holi 2025) पर न केवल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जाएंगी बल्कि एक-एक सिलेंडर मुफ्त भी मिलेगा।

इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि तेल कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को कम कर सकती है।

हालांकि फरवरी महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिला था।

लेकिन रसोई गैस यानि 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत(LPG Cylinder Price) में बीते कई महीनों से कोई बदलाव नहीं किया गया। 

 

 

 

2.FD के बदले नियम

आज के समय में भी आम जनता निवेश के लिए सबसे ज्यादा एफडी यानि फिक्स्ड डिपॉजिट(Fixed Deposit)को सुरक्षित विकल्प मानती है।

ऐसे में 1 मार्च 2025 से एफडी से संबंधित नियमों में भी बदलाव किया गया है। चूंकि आरबीआई(RBI)ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है।

इसलिए कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं।

इससे एफडी पर आपके निवेश पर रिटर्न भी प्रभावित हो सकता है। इंडसइंड बैंक और डीसीबी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है।

 

 

3.UPI पेमेंट के नियम में बदलाव

देश में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है। इसे देखते हुए यूपीआई पेमेंट सिस्टम(UPI Payment System)में भी अहम बदलाव होने जा रहे हैं। नए नियम के तहत बीमा-ASB सर्विस को यूपीआई सिस्टम में जोड़ा जा रहा है।

इससे लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी(Health Insurance Policy) होल्डर अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से अमाउंट ब्लॉक कर सकेंगे। यह बदलाव बीमा प्रीमियम के भुगतान को और अधिक आसान बनाएगा।

 

Rules Change From 1st March 2025

 

4. म्यूचुअल फंड के नियम

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट्स में नॉमिनेशन के नियमों में बदलाव किए हैं जो 1 मार्च 2025 से लागू होंगे।

नए नियमों के अनुसार इनवेस्टर्स अब अपने डीमैट अकाउंट्स या म्यूचुअल फंड(Mutual Fund) पोर्टफोलियो में 10 लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं।

इस बदलाव का मकसद बिना क्लेम वाली एसेट्स में कमी लाना और बेहतर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सुनिश्चित करना है।

5.यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN)को एक्टिवेट करने की अंतिम तारीख

यदि आप EPFO मेंबर हैं और ELI स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 15 मार्च तक UAN एक्टिवेशन का काम पूरा करना होगा। EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है।

 

 

 

6.मार्च में बैंकों की छुट्टियां

मार्च फेस्टिव मंथ है और मार्च के महीने में बैंक 14 दिन बंद (Bank Holiday In March 2025) रहेंगे, इसलिए RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं।

मार्च महीने में बैंकों में होली(Holi), ईद-उल-फितर(Eid-ul-Fitr) और अन्य त्योहारों समेत दूसरे -चौथे शनिवार और रविवार के वीकेंड हॉलिडे भी शामिल हैं।

 

 

 

 

7. ATF की कीमतों में चेंज

हर महीने की पहली तारीख को ऑइल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में बदलाव करती है। यानी 1 मार्च 2025 को भी ATF की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका सीधा असर  असर एयर ट्रैवलर्स (Air travelers) पर पड़ेगा।

एयर फ्यूल की कीमत घटने पर एयरलाइन कंपनियां अपना किराया कम कर सकती है तो वहीं फ्यूल की कीमत बढ़ने पर किराया बढ़ा सकती है, यानी तब एयर ट्रैवल के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

 

1st April 2024 Rules Change: आज 1अप्रैल से दवाईयों सहित ये चीजें हुई महंगी,आपकी जेब पर होगा असर

 

 

 

Rules Change From 1st March 2025

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button