breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

SBI ग्राहकों के लिए आज रात इतने बजे से बंद रहेंगी बैंकिंग सेवाएं,अभी कर लें ट्रांजेक्शन

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई प्रॉपर्टीज,डिपॉजिट,ब्रांचेस,कस्टमर्स और कर्मचारियों के मामले में भी सबसे विशाल बैंक है...

SBI-internet-banking-Yono-net-lite-UPI services unavailable from tonight

नई दिल्ली:भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India) की सर्विसेज आज यानि शुक्रवार 7 मई की रात 10:15 बजे से 8 मई की रात 01:45 बजे (यानी आज की रात 12 बजे के बाद पौने दो बजे) तक बाधित रहेंगी।

इस बात की जानकारी बैंक ने ट्वीट करके दी है। इसलिए ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने अत्यंत आवश्यक ट्रांजेक्शन अभी निपटा लें।

SBI बैंक ने ट्वीट करके कहा है कि एसबीआई की सभी इंटरनेट सेवाएं यानि इंटरनेट बैंकिंग, योनो नेट सेवा,योनो लाइट और UPI सर्विसेज आज रात 7 मई रात 10:15 बजे से 8 मई की रात 01:45 बजे (यानी आज की रात 12 बजे के बाद पौने दो बजे) तक मेंटेनेंस एक्टिविटीज के कारण बाधित रहेंगी।

इसलिए अगर आपको कोई भी बेहद जरुरी वित्तीय लेन-देन या ट्रांजेक्शन करना है तो आज रात 10:15 बजे से पहले आप उसे पूरा कर लें।

SBI YONO APP के है 3.45 करोड़ रजिस्टर्ड ग्राहक

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई प्रॉपर्टीज,डिपॉजिट,ब्रांचेस,कस्टमर्स और कर्मचारियों के मामले में भी सबसे विशाल बैंक है।

इतना ही नहीं, SBI देश का सबसे बड़ा मार्टेगेज लेंडर है।

पूरे देश में एसबीआई की ब्राचेंज की बात करें तो यह 22 हजार से ज्यादा है और 58 हजार से ज्यादा एटीएम/सीडीएम का नेटवर्क फैला है।

इस बैंक के 8.5 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और 1.9 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं।

इसके अतिरिक्त बैंक के इंटीग्रेटेड डिजिटल एंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म Yono को लोग पसंद कर रहे हैं और इसके अब तक 7.4 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं।

योनो के 3.45 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इस पर हर दिन करीब 90 लाख लॉग इन होते हैं।

दिसंबर 2020 तिमाही में SBI ने 15 लाख से ज्यादा खाते योनो के द्वारा ही खोले हैं।

 

SBI-internet-banking-Yono-net-lite-UPI services unavailable from tonight

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button